House Search: मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घर सर्च कर रहे लोग, लिस्ट में ये शहर भी शामिल
Home in Mumbai: सबसे ज्यादा तलाश 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों के बारे में की गई. हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीनों में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद घरों की खरीद में तेजी बने रहने की उम्मीद है.
House in Noida: कोरोनाकाल के बाद अब घरों की मांग फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम के मंच पर वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा तलाश मुंबई के ठाणे वेस्ट इलाके के बारे में की गई जबकि बेंगलुरु का व्हाइटफील्ड और दिल्ली-एनसीआर का नोएडा एक्सटेंशन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. हाउसिंग डॉट कॉम ने कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान अपने मंच पर आवास के लिए सर्वाधिक तलाशे गए इलाकों की सोमवार को सूची जारी की.
ये इलाके भी हैं लिस्ट में
इस लिस्ट के मुताबिक, कोलकाता का न्यू टाउन और मुंबई का मीरा रोड ईस्ट इलाका क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. अहमदाबाद का चांदखेड़ा इलाका ऑनलाइन सर्च में छठे स्थान पर रहा जबकि पुणे का वाकड़ इलाका सातवें और पुणे का ही खारघर आठवें स्थान पर रहे. अहमदाबाद के गोटा और वस्त्रल इलाके इस सूची में क्रमशः नौंवें और दसवें स्थान पर रहे.
इंडियन रेलवे | पुरानी पेंशन योजना |
7th पे कमीशन | PPF स्कीम अपडेट |
गोल्ड प्राइस टुडे | नितिन गडकरी टोल टैक्स |
संपत्तियों को किया सर्च
वहीं आवासीय संपत्तियों के बारे में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. आवासीय क्षेत्र के इस पोर्टल ने कहा कि जनवरी से दिसंबर, 2022 के दौरान उसके मंच पर लोगों ने सबसे ज्यादा इन जगहों में मौजूद आवासीय संपत्तियों को सर्च किया. इनमें से 60 प्रतिशत लोग इन इलाकों में रहने के लिए घर खरीदना चाहते थे जबकि बाकी लोग किराये पर घर लेना चाहते थे.
घर खरीदने में तेजी
बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा तलाश 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों के बारे में की गई. हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीनों में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद घरों की खरीद में तेजी बने रहने की उम्मीद है. (इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं