HDFC Bank Latest News: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBIFML) को HDFC बैंक में 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी है. प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि केंद्रीय बैंक ने एसबीआईएफएमएल (SBIFML) को छह महीने के अंदर 15 नवंबर, 2023 तक हिस्सेदारी हासिल करने की सलाह दी है. एचडीएफसी (HDFC) की तरफ से यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बैंक ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी


प्राइवेट सेक्‍टर के देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने कहा कि आरबीआई ने 16 मई, 2023 को एसबीआईएफएमएल (SBIFML) को लिखे एक पत्र में बैंक की 9.99 प्रतिशत ह‍िस्‍सेदारी लेने की मंजूरी दी थी. यह मंजूरी एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट की तरफ से आरबीआई को क‍िए गए आवेदन के संदर्भ में दी गई. एचडीएफसी बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि केंद्रीय बैंक ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है.


जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा मर्जर प्रोसेस
आरबीआई ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट से यह भी कहा है क‍ि एचडीएफसी बैंक में उसकी हिस्सेदारी 10 प्रत‍िशत से कम होनी चाहिए. आपको बता दें प‍िछले काफी समय से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर की प्रक्र‍िया चल रही है. प‍िछले द‍िनों बैंक के सीएफओ (CFO) श्रीनिवासन वैद्यानाथन ने जनवरी-मार्च के त‍िमाही नतीजों का ऐलान क‍िया था. इस दौरान उन्‍होंने कहा था क‍ि जुलाई 2023 तक मर्जर के प्रोसेस को पूरा कर ल‍िया जाएगा.


एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर प्रोसेस को आरबीआई, सेबी और पीएफआरडीए (PFRDA) की तरफ से पहले ही मंजूरी म‍िल गई है. बता दें एचडीएफसी मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक 20 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाला देश का सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा. अप्रैल 2022 में दोनों के मर्जर का फैसला क‍िया गया था. उसके बाद इस पर काम चल रहा है.