Rupees vs Dollar: अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने के साथ-साथ बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 82.10 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.28 प्रति डॉलर पर खुला और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 82.10 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने 82.08 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छुआ और यह 82.32 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.25 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.


गिरावट आई
बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘निगमित निवेश और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार के कारण भारतीय रुपया एक महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया.’’ चौधरी ने आगे कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी रुपये का समर्थन किया, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में आए कुछ सुधार ने तेज लाभ को सीमित कर दिया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्धि में ठहराव की बढ़ती उम्मीदों के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई.


कच्चे तेल की कीमतें
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.15 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.09 प्रतिशत बढ़कर 75.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 85.35 अंक की तेजी के साथ 63,228.51 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 1,677.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


जरूर पढ़ें:                                                                


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा