SBI: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही हैं. कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर चुकी है और कुछ कंपनियां आने वाले दिनों में अपने नतीजों की घोषणा करने वाली है. इस बीच एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. इसमें कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है. निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 304 करोड़ रुपये रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई
एसबीआई लाइफ ने शनिवार को शेयर बाजार को इस बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 364 करोड़ रुपये था. बीमाकर्ता ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 में कुल आय बढ़कर 26,626.71 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वर्ष यह काफी कम थी. कंपनी के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 20,458.31 करोड़ रुपये थी.


एसबीआई लाइफ
कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात भी सुधर कर 225 प्रतिशत हो गया, जो 31 दिसंबर 2021 में 209 प्रतिशत था. नियामकीय जरूरतों के तहत यह 150 प्रतिशत होना चाहिए. एसबीआई लाइफ की प्रबंधन-अधीन संपत्ति (एयूएम) 17 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर 2022 को 2,99,990 करोड़ रुपये हो गई. यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2021 को 2,56,870 करोड़ रुपये था.


एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
वहीं दिसंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 940 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इजाफा देखा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 830 करोड़ रुपये था.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं