SBI Mutual Fund NFO: अगर आप नए व‍ित्‍तीय वर्ष में अपना न‍िवेश बढ़ाने या शुरू करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की तरफ से इक्‍व‍िटी सेगमेंट में नया इंडेक्‍स फंड (NFO) लाया गया है. फंड हाउस के नए फंड SBI S&P BSE सेंसेक्‍स इंडेक्‍स फंड का सब्सक्रिप्‍शन 18 मई 2023 से खुल गया है. इसके ल‍िए आप 24 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके ओपन एंडेड स्‍कीम होने के कारण आप इसमें जब चाहें रिडम्‍शन करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5000 रुपये से शुरू होगा न‍िवेश!


SBI S&P BSE Sensex Index Fund में कम से कम 5,000 रुपये से न‍िवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आप 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. यद‍ि आप डेली एसआईपी (SIP) करते हैं तो 500 रुपये, उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल्‍स में पैसा न‍िवेश कर सकते हैं. हर महीने 1000 रुपये और तिमाही में 1500 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन है. यद‍ि आप इस स्‍कीम से 15 दिन में भी रीड‍िम करते हैं तो आपको महज 0.2 प्रत‍िशत का एग्जिट लोड देना होगा.


कौन कर सकता है निवेश
SBI म्‍यूचुअल फंड हाउस के अनुसार लंबी अवध‍ि के ल‍िए न‍िवेश की चाहत रखने वाले न‍िवेशकों के ल‍िए यह स्‍कीम बेस्‍ट है. ऐसे निवेशक जो लॉन्‍ग टर्म में S&P BSE Sensex TRI के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न की चाहत रखते हैं उनके ल‍िए भी यह बेहतर ऑप्‍शन है. इसमें आने वाले पैसे को सेंसेक्‍स में शाम‍िल कंपनियों में बराबर ह‍िस्‍से में निवेश किया जाएगा.