इम्फालः भूकंप इस वक्त न्यू नॉर्मल बन चुका है. एक या दो दिन की शांति के बाद फिर अगला दिन ऐसा होता है कि जब झटके आ जाते हैं और लोगों में दहशत घर कर जाती है. देश के हर इलाके और राज्य में भूकंप आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर, पूर्वोत्तर के राज्यों ने हल्के झटकों की सबसे अधिक त्रासदी झेली है. एक बार फिर मणिपुर की धरती मंगलवार को कांप गई.
मोईरंग से 43 किमी दूर रहा केंद्र
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के एक जिले में मंगलवार शाम सात बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला मोइरंग से 43 किलोमीटर दक्षिण इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी. बताया कि हल्की तीव्रता के इस झटके का लोगों का अहसास बहुत नहीं हुआ, लेकिन भूकंप की सूचना मिलने पर उनमें डर आ गया.
Earthquake of Magnitude:4.0, Occurred on 11-08-2020, 19:27:50 IST, Lat: 24.11 & Long: 93.80, Depth: 15 Km ,Location: 43km S of Moirang, Manipur, India for more information https://t.co/BaY8gtvFGM pic.twitter.com/XuXYayOR43
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) August 11, 2020
बड़ा भूकंप भी आ सकता है
केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मोईरंग से दक्षिण में 15 किमी की गहराई में था.हिमालयी शैल की परिवर्तनकारी हलचल के कारण हिमालयी तराई में लगातार भूकंप आ रहे हैं. इसी कारण दिल्ली-एनसीआर के बाद अब पूर्वोत्तर के राज्य हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंप के गढ़ बन गए हैं. भूवैज्ञानिकों की आशंका के मुताबिक बड़े विनाशकारी भूकंप के भी आने के संकेत हैं
देश में बाढ़ से पीएम मोदी चिंतित
अंडमान में ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन, पीएम बोले-बंदरगाह की बढ़ेगी ताकत