BSF ने मार गिराए पांच घुसपैठिए, तरनतारन से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

BSF ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बताया गया कि 103 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने तरनतारन के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों को देखा था. उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. घुसपैठियों ने बीएसएफ सैनिकों पर फायरिंग शुरू कर दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2020, 12:02 PM IST
    • मारे गए घुसपैठियों के सामान की तलाशी ली गई है. उनके पास से एक एके-47, एक पिस्तौल और एक बैग मिला है
    • यह जानकारी जुटाई जा रही है कि मारे गए घुसपैठिए आतंकी हैं या स्मगलर
BSF ने मार गिराए पांच घुसपैठिए, तरनतारन से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

तरनतारनः पाकिस्तान अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सीमा से लगातार घुसपैठ की कोशिश जारी है. BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने शनिवार को पांच घुसपैठिए मार गिराए. BSF ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया है. पंजाब के तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ की बटालियन ने पांचों को मार गिराया.

घुसपैठिये आतंकी हैं या स्मगलर, जांच जारी
जानकारी के मुताबिक, BSF ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बताया गया कि 103 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने तरनतारन के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों को देखा था. उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. घुसपैठियों ने बीएसएफ सैनिकों पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पांच घुसपैठिए मारे गए हैं. सीमा पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए लोगों के बारे में यह जानकारी जुटाई जा रही है कि मारे गए घुसपैठिए आतंकी हैं या स्मगलर

बरामद हुए एके-47, एक पिस्तौल और बैग
मारे गए घुसपैठियों के सामान की तलाशी ली गई है. उनके पास से एक एके-47, एक पिस्तौल और एक बैग मिला है. हथियारों और बैग को BSF ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई. बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से घुसपैठ की कोशिश को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. 

दिल्ली को दहलाने की ISIS की साजिश नाकाम, पुलिस ने धर दबोचा आतंकी

भारत में सांप्रदायिक दंगों की साजिश! निशाने पर बीजेपी और संघ के कई नेता

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़