आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद हरियाणा में अपनी जमीन मजबूत करनी शुरू कर दी है. पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब हरियाणा में अरविंद केजरीवाल अपना झाड़ू चलाने की पूरी कोशिश कर रहे है. इस बीच आप ने राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता को हरियाणा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आज दिल्ली पहुंचेंगे और कांग्रेस आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी.
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि एमपी में कांग्रेस किसके चेहरे पर दांव खेलेगी? तो पवन खेड़ा ने बताया है कि कांग्रेस मप्र में किसी चेहरे पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.
कर्नाटक में शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि कौन विधानसभा अध्यक्ष बनता है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक यू.टी. खादर के कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष बनने की संभावना है.
मिशन 2024 के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होती दिख रही हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. अब लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां गोलबंद हो रही हैं. बीते सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की. ऐसा कहा जा रहा है कि विपक्ष की बैठक की तारीख, जगह जल्द तय होगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे पास विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मोदी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा मध्य प्रदेश (BJP MP) में सत्ता में वापस आएगी, उनके (कांग्रेस) के पास क्या है? (चुनाव जीतने के लिए). हमारे पास तो नरेंद्र मोदी हैं.
कर्नाटक में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इस मौके पर राहुल गांधी ने मंच से कहा कि कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे.
Karnataka Oath Ceremony Live Updates: कर्नाटक के सियासी महकमे के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. कांग्रेस के सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इन दोनों के ऐसा के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आपको इस रिपोर्ट में ज़ी हिन्दुस्तान शपथ ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले मुहैया करा रहा है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम पर तो मुहर लग गई है, लेकिन कैबिनेट में किसे-किसे जगह मिलेगी? मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओं को न्यौता देने के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंचे हैं.
कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने ये बताया है कि राहुल गांधी ने मुझे फोन किया व साथ काम करने को कहा है. पार्टी नेतृत्व द्वारा कर्नाटक के एकमात्र उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की.
कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. कांग्रेस ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. केसी वेणुगोपाल ने क्या कुछ कहा इस रिपोर्ट में जानिए..
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया से कड़े मुकाबले के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्दरमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर जिले में भी भाजपा का मुस्लिम कार्ड कामयाब रहा. भाजपा उम्मीदवार हकीकुननिशा ने वार्ड नंबर पांच से जीत दर्ज की है.भाजपा के टिकट पर किसी मुस्लिम महिला का गोरखपुर जिले के किसी वार्ड से जीतना खुद में इतिहास है. नगर निगम के वार्ड संख्या पांच का नाम ब्रह्मलीन बाबा गंभीरनाथ के नाम से जाना जाता है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है, ऐसे में हर कोई इस इंतजार में है कि किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाएगी. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि सिद्धारमैया और शिवकुमार में से कौन सा ज्यादा प्रभावशाली नेता है और दोनों की ताकत और कमजोरी क्या-क्या है..
क्या कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए नाम तय कर लिया है. असमंजस भले ही अभी बरकरार है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. कहीं ने कहीं ये बड़ा इशारा साबित हो सकता है.
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने बताया है कि जरूरत पड़ी तो सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जाएगा. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट में ये है इस सवाल पर शिंदे ने कहा कि इसका खुलासा मल्लिकार्जुन खड़गे ही कर सकते हैं.
कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल साझा करने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सिद्धारमैया पहला कार्यकाल चाहते हैं. वह पहले दो वर्षों के बाद शेष कार्यकाल के लिए शिवकुमार को पद छोड़ देंगे.
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने अपने जन्मदिन के दिन ये जानकारी साझा की है कि दिल्ली से कोई फोन नहीं आया, सरकार का गठन शुभ मुहूर्त पर होगा. उन्होंने इस मौके पर ये भी कहा है कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जीत दिलाकर मुझे बड़ा तोहफा दिया है.
Karnataka New CM: बेंगलुरु में रविवार को नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता नियुक्त करने के लिए अधिकार देने का संकल्प लिया गया. इस संकल्प के साथ ही गेंद आलाकमान के पाले में आ गई है.
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की किस्मत खराब होने पर कई मौकों पर उसे दक्षिण भारत से नया जीवन मिला है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने शनिवार को एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि दो आम चुनावों और कई विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक हार के बाद एक बार फिर नई जान फूंकने के लिए जी-जान से जुटी इस पुरानी पार्टी को बहुत महत्वपूर्ण मौका दिया है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने दक्षिण से पार्टी के पुनरुद्धार के पैटर्न पर प्रकाश डाला.