Agra Rewdi Viral Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो जिसमें एक पॉपुलर इंडियन स्वीट रेवड़ी की गंदी तरीके से तैयारी की जा रही है. जिसका सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी का कारण बना है. यह वीडियो आगरा से सामने आया है, जिसमें तिल और चीनी से बनी इस मिठाई को बनाने का गंदा तरीका दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंदी जगह पर तैयार हो रही रेवड़ी


वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे काम करने वाले लोग गंदे और अस्वच्छ कमरे में रेवड़ी बना रहे हैं. एक व्यक्ति को गंदे फर्श पर तिल और चीनी के मिश्रण को गूंधते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद, वह दीवार पर मिश्रण को और गूंधने का काम करता है, जो कि दागदार और गंदी है. वीडियो में यह भी देखा गया कि काम करने वाले लोग न तो ग्लव्स पहनते हैं और न ही सफाई के किसी भी मानक का पालन करते हैं.


सोशल मीडिया पर गुस्से का इज़हार


यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और तेजी से वायरल हो गया. कई दर्शकों ने इस गंदे तरीके से रेवड़ी बनाने पर गहरी नफरत और गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "थोड़ा और पैर की धूल डालो." जबकि एक और ने लिखा, "इतने सारे अलग-अलग फ्लेवर: गंदगी, पैरों की गंध, नाखून, पसीना, दीवार का रंग, सीमेंट. वाह, क्या स्वाद है!" एक तीसरे यूजर ने पूछा, "मैं सोच रहा हूं कि उस दीवार के रंग का क्या हुआ?"


खाद्य सुरक्षा पर सवाल


इस वीडियो ने अस्वच्छता के कारण खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग यह सवाल कर रहे हैं कि ऐसी अस्वच्छ प्रथाओं को कैसे अनदेखा किया जाता है और इन पर कोई नियंत्रण क्यों नहीं है. रेवड़ी एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो चीनी, गुड़ और तिल से बनाई जाती है. यह विशेष रूप से उत्तर भारत में लोकप्रिय है और त्योहारों जैसे मकर संक्रांति पर बड़े पैमाने पर खाई जाती है. आमतौर पर रेवड़ी बनाने का तरीका शक्कर या गुड़ की चाशनी को उबालना, उसे तिल के साथ मिलाना और मिश्रण को ठंडा कर काटने के आकार में जमा देना होता है. इस घटना का स्थान और काम करने वालों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं है.