Alex Ellis British High Commissioner: भारत में कई राज्यों के कुछ व्यंजन काफी मशहूर होते हैं. बाहर के लोग भी उसको पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक ब्रिटिश अधिकारी ने बेंगलुरु में जाकर मसाला डोसा खाया और उसकी तस्वीर उन्होंने खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके उल्टे उनसे ही सवाल पूछने शुरू कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगल ग्लास भी रखा हुआ
दरअसल, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु में मसाला डोसा का आनंद उठाया गया. तस्वीर में दिख रहा है कि एक प्लेट में मसाला डोसा रहता है उसके साथ चटनी भी रखी हुई है. लेकिन उस थाली के बगल ग्लास भी रखा हुआ है इसी को लेकर लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया.


मसाला डोसा की तस्वीर
असल में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस का भारत प्रेम किसी से छिपा हुआ नहीं है. वो भारतीय व्यंजनों के भी शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने मसाला डोसा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने टेबल पर रखे ग्लास को देखकर कहा- ग्लास में क्या रखा है भाई. इस पर उच्चायुक्त ने जवाब दिया कि यह पानी है.


बता दें कि यह तस्वीर उन्होंने बेंगलुरु से पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को हजारों लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं सैंकड़ों लोगों के कमेंट्स भी किए हैं. इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर भी किया है.