नई दिल्ली: अमूल (Amul) के विज्ञापन अपनी प्रासंगिकता और रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी इसने प्याज की कीमतों पर कटाक्ष करते हुए अपना विज्ञापन ट्विटर पर साझा किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. कंपनी ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए विज्ञापन में अमूल की आइकॉनिक लड़की को तीन प्याज अपने हाथों में उछालते हुए दिखाया है. इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'कहो ना प्याज है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्याज पर कटाक्ष करते हुए लिखी गई इस लाइन के नीचे अमूल ने अपना विज्ञापन करते हुए लिखा, "अमूल, आपको रोना नहीं आएगा."


यह विज्ञापन साझा किए जाने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को 221 बार रीट्वीट किया गया. इसे अब तक 1.7 हजार लाइक भी मिल चुके हैं.



एक ट्विटर यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी गीत के बोल साझा करते हुए लिखा, "हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्याज जिंदगी में."


एक यूजर ने तो प्याज के साथ ही प्यार पर भी चुटकी ले डाली. उसने लिखा, "प्यार और प्याज, दोनों आंसू का कारण हैं." एक अन्य यूजर ने अमूल कंपनी से पूछा कि कंपनी प्याज के स्वाद वाला मक्खन कब लॉन्च करेगी.


ये वीडियो भी देखें-