Sun Halo Rainbow: इंटरनेट पर कई तरह के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हंसाते हैं तो कुछ इमोशनल (Emotional) कर जाते हैं. लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो (Trending Video) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देहरादून (Dehradun) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में इंद्रधनुष (Rainbow) के रंगों को सूर्य हेलो के रूप में देखा जा सकता है. इस तरह का नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसमान में दिखा बेहतरीन नजारा


इंद्रधनुषी रंगों (Rainbow Colours) को सूर्य हेलो बनाते हुए देखा गया. जब लोगों ने आसमान में ऐसा बेहतरीन नजारा देखा तो कुछ ने इसे मोबाइल फोन में कैद (Capture) कर लिया. अब ये वीडियो खूब व्यूज बंटोर रहा है. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें और इस खूबसूरती का मजा उठाएं...



प्रकृति का जादू


एक दुर्लभ ऑप्टिक फिनोमेनन (Rare Optic Phenomenon), सूर्य हेलो या '22 डिग्री हेलो' लगभग 22 डिग्री के दायरे में सूर्य या चंद्रमा को घेरे हुए इंद्रधनुष की तरह दिखाई देता है. अब आप इसे प्रकृति (Nature) का कोई जादू ही कहेंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. बता दें कि वातावरण से सस्पेंडेड लाखों हेक्सागोनल बर्फ क्रिस्टल में सूर्य के प्रकाश का रिफ्रेक्शन (Refraction) होता है, जिसके कारण ऐसा नजारा दिखाई देता है.


वीडियो ने किया एंटरटेन


ये वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन (Entertain) कर रहा है. आपको बता दें कि इस तरह के वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे अद्भुत नजारे देखना कौन पसंद नहीं करेगा. वो तो अब सोशल मीडिया का जमाना है तो हर कोई (Social Media Users) इस तरह के नजारे घर बैठे भी देख सकता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर