Blade: सर्जरी के दौरान महिला के पेट में छूट गया धारदार ब्लेड, फिर वह चमत्कार के सहारे बची!
Surgery Blade: सबसे हैरानी की बात यह है कि महिला की ओवरी की सर्जरी एक बार हो चुकी थी. सर्जरी के बाद जब वह घर पहुंची तब उसे लगा कि पेट में कुछ छूट गया है. इसके बाद महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जो दुनिया भर में वायरल हो गया. गनीमत यह रही कि महिला की जान बच गई.
Blade Found In Woman Stomach: वैसे तो डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है लेकिन कई बार डॉक्टरों से बड़ी गलतियां सामने आई हैं. हाल ही में ब्रिटेन से एक ऐसी ही घटना सामने आई जिसमें सर्जरी के दौरान महिला के पेट में गलती से धारदार ब्लड छूट गया. इसके बाद महिला की दुर्गति हो गई. डॉक्टरों की एक गलती के चलते महिला की जान खतरे में पड़ गई.
महिला की ओवरी की सर्जरी
दरअसल यह घटना ब्रिटेन के लंदन शहर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक फेमस अस्पताल में लंदन की ही रहने वाली एक महिला की ओवरी की सर्जरी हाल ही में हुई थी. सर्जरी सफल रही और सर्जरी के बाद महिला अपने घर चली गई. डॉक्टरों ने उसे बेड रेस्ट करने को कहा लेकिन महिला जब घर पहुंची तो उसका दर्द खत्म नहीं हुआ.
दर्द कम के बजाय बढ़ता गया
महिला को दर्द की दवा दी गई और डॉक्टर से संपर्क किया गया तो डॉक्टर ने बताया कि दो-चार दिन में दर्द कम हो जाएगा. लेकिन दर्द कम होने के बजाय बढ़ता ही गया. आखिरकार सर्जरी के पांच दिन बाद महिला महिला दोबारा अस्पताल पहुंचाई गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की और स्कैन के बाद जो सामने आया उससे हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने पाया कि गलती से ऑपरेशन के दौरान एक छोटा सा ब्लेड महिला के पेट में ही छूट गया है.
महिला की दोबारा सर्जरी की गई
यही कारण था महिला को असहनीय दर्द हो रहा था. डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि महिला की दोबारा सर्जरी की जाएगी और यह ब्लेड निकाला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की दोबारा सर्जरी की गई और यह ब्लेड निकाला गया. इस घटना के बाद महिला एक सप्ताह तक अस्पताल में फिर रही और उसे काफी दर्द और नुकसान हुआ. फिलहाल महिला अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं