फेसबुक पर LIVE जाकर सुसाइड करने जा रहा था शख्स, VIDEO देखकर तुरंत घर पहुंची पुलिस और फिर
Jaipur Case: प्रेम प्रसंग में परेशान एक शख्स ने फेसबुक लाइव पर अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिनने की कोशिश की, लेकिन राजस्थान पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक जान बचाई.
Facebook LIVE Video: प्रेम प्रसंग में परेशान एक शख्स ने फेसबुक लाइव पर अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिनने की कोशिश की, लेकिन राजस्थान पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक जान बचाई. 23 नवंबर को जयपुर में हुई इस घटना में युवक ने फेसबुक लाइव पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और फिर सुसाइड का प्रयास किया. हालांकि, उसके एक दोस्त ने इस लाइव स्ट्रीम को देखा और तुरंत साइबर सेल को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक
फेसबुक लाइव देखकर पुलिस ने की कार्रवाई
हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की और उसके फोन नंबर और लोकेशन का पता लगाया. लाइव वीडियो की बैकग्राउंड का विश्लेषण करने के बाद उन्होंने जयपुर के श्याम नगर क्षेत्र के तीन होटलों से संपर्क किया. एक होटल ने युवक के ठहरने की पुष्टि की, जिसके बाद दिनेश शर्मा ने श्याम नगर SHO दलबीर सिंह को सूचित किया. पुलिस की एक टीम को होटल भेजा गया और होटल स्टाफ को कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को बचाने का निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?
मेडिकल चेकअप के बाद उसे जाने दिया, जांच जारी
युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसने उसी दिन होटल का कमरा बुक किया था. मामले की आगे की जांच जारी है. इस घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है और लोग राजस्थान पुलिस की सराहना कर रहे हैं. वीडियो में युवक आत्महत्या का प्रयास करता दिख रहा है, जबकि कोई व्यक्ति होटल स्टाफ को दरवाजा तोड़ने का निर्देश देता है. फिर वीडियो में स्टाफ को युवक को बचाते हुए दिखाया गया है. एक व्यक्ति ने लिखा, "अच्छा काम किया." दूसरे ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि इस व्यक्ति को बचा लिया गया." तीसरे ने लिखा, "जयपुर पुलिस को सलाम."
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.