Desi Mom Sends Ghar Ka Khana: अगर आप किसी हॉस्टल में रह चुके हैं तो आपने हर एक दिन मेस के खाने की शिकायत जरूर की होगी और आपने अपने परिवार के साथ रहने वाले अपने दोस्तों से घर का खाना लाने के लिए जरूर कहा होगा. फिलहाल, एक महिला को सबसे आश्चर्य तब हुआ जब उसने अपने एक दोस्त से मेस खाने की शिकायत की. दोस्त की मां लगभग हर दिन उसे घर का खाना भेजने लगी. ट्विटर यूजर श्रुबेरी ने कहा, 'दोस्त से मेस फूड की शिकायत कर रहा था और उसने अपनी मां को बताया, इसलिए उसकी मां लगभग हर दिन मुझे खाना भेज रही है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेस का खाना नहीं पसंद आया तो दोस्त की मां ने किया ऐसा काम


जब उसने अपनी सहेली की मां से कहा कि वह अब उनका टिफिन स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास कुछ बनाने का समय नहीं है और वह उन्हें खाली नहीं लौटाना चाहती है. लड़की ने लिखा, 'मैंने कहा कि मैं इसे अब और स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पास कुछ भी बनाने और टिफिन वापस करने का समय नहीं है. जिसके बाद उन्होंने मुझे एक लेटर भेजा, जो कि एक मानवता दिखलाता है.'


देखें ट्वीट-



 


सहेली की मां ने कही ऐसी बात


दोस्त की मां ने उसे एक प्यारा पत्र भेजा. आंटी जी ने लेटर में लिखा, 'भोजन का आनंद लें. बच्चों को मां को खाली टिफिन भेजने की चिंता नहीं करनी चाहिए. आप अपना प्यार और स्नेह टिफिन के साथ भेज सकते हैं. यही काफी है. भगवान आपका भला करे. ढेर सारा प्यार, मॉम.' इस ट्वीट ने लोगों का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, 'मेरी मां मेरे हॉस्टल के दिनों में मेरे सभी दोस्तों के लिए खाना भेजा करती थीं. दोस्त की तरह जूनियर सीनियर्स सभी खाते थे.' सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सारे रिएक्शन दिये.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर