Headless Dog: ये कैसे हुआ? बिना सिर वाला कुत्ते की तस्वीर सामने आई, लोग समझ नहीं पाए पूरा माजरा
Viral Photo: यह तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें दिख रहा है कि कुत्ते का सिर कटा हुआ है और उसमें टांके लगे हुए हैं. यह बहुत ही खतरनाक तस्वीर है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है. इसको जानने की जरूरत है. आइए इस तस्वीर के बारे में जानते हैं.
Dog Without Head Shocking Image: सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी कड़ी में हाल ही में एक ऐसे कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है जिसका सिर कटा हुआ दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि कुत्ता सामने से बैठा हुआ है और उसने अपने पैर नीचे रखे हुए हैं. इस दौरान लेकिन उसका सिर कटा हुआ है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसकी बिना सच्चाई जाने हुए इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
तस्वीर की सच्चाई कुछ और है
दरअसल, जो तस्वीर वायरल हुई है उसे देखकर यह मालूम चल रहा है कि इस कुत्ते का सिर कटा हुआ है और सिर में टांके लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी यह बैठा हुआ है और सरवाइव कर रहा है. लोग काफी भावुक होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि यह तस्वीर वाकई में सच है. लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है, सच्चाई क्या है यह भी जान लीजिए.
सिर्फ पैर कटा हुआ बाकी सब सलामत
ध्यान से देखने पर पता लग रहा है कि कुत्ते का एक पैर भी नहीं है. और सच भी यही है कि इस कुत्ते का सिर्फ पैर कटा हुआ बाकी सब सलामत है. जिस समय यह तस्वीर खींची गई उस समय कुत्ता अपनी बाईं तरफ झुककर अपने शरीर को खुजा रहा है. इस दौरान उसका पूरा सिर उसके शरीर से ढक गया है. यह सामने जो टांके लगे होने वाला पोर्शन दिख रहा है, यह उसका पैर ही है.
फोटो खींचने के एंगल से फोटो वायरल
फैक्ट चेक करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते पैर एक एक्सीडेंट में कट गया था. इसके बाद इसमें टांके लगाए गए हैं. उस रिपोर्ट में इस कुत्ते की एक और तस्वीर भी शेयर की गई है. इसे ऊपर दिखाया गया है. इसमें दिख रहा है सिर्फ कुत्ते का पैर ही कटा हुआ है, उसका बाकी शरीर सही सलामत है. सिर्फ फोटो खींचने के एंगल से ही यह गलत फोटो वायरल हुआ है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे