फटी साड़ी पहनकर बर्तन बेचती थी, गली-गली में ढूंढती थी शिकार, फिर करती थी यह काम, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12583332

फटी साड़ी पहनकर बर्तन बेचती थी, गली-गली में ढूंढती थी शिकार, फिर करती थी यह काम, जानें क्या है पूरा मामला

Viral News: फटी साड़ी पहनकर गली-गली में बर्तन बेचने वाली दो महिलाएं झुंझुनूं के ग्रामीण इलाकों में ठगी करती थीं. ये महिलाएं पुराने बर्तनों के बदले नए देने का ऑफर देकर घर में घुसतीं और लोगों को गहने सौंपने के लिए बहलाकर फरार हो जातीं.

फटी साड़ी पहनकर बर्तन बेचती थी, गली-गली में ढूंढती थी शिकार, फिर करती थी यह काम, जानें क्या है पूरा मामला

Fraud Women Viral News: आपने अक्सर गलियों में फेरीवाले को पुराने बर्तनों के बदले नए देने का ऑफर देते सुना होगा. यही ऑफर झुंझुनूं के ग्रामीण इलाके में दो महिलाएं दे रही थीं, लेकिन उनका उद्देश्य लोगों को ठगना था. ये महिलाएं पुराने बर्तन लेकर नए देने का वादा करती थीं और इस दौरान भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके घरों में घुस जाती थीं. कुछ समय बाद, वे महिलाओं से सोने और चांदी के गहनों का सैंपल देने का बहाना बनाती थीं. इन महिलाओं ने कई बार ठगी की, लेकिन पुलिस के बाद छानबीन से इनका सच सामने आ गया और वे गिरफ्तार हो गईं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस ने दो महिलाओं को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं भोलीभाली ग्रामीण महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके घरों में घुसती थीं. फिर पुराने बर्तनों के बदले नए देने का लालच देती थीं. कुछ समय में वो महिलाओं की स्थिति समझ जाती थीं और उसके बाद धोखाधड़ी का जाल फैलाती थीं. इस जाल में फंसकर ग्रामीण महिलाएं अपनी सोने और चांदी की ज्वेलरी उन्हें दे देती थीं.

ये भी पढ़ें: जी हां! यहां लड़कीवाले नहीं ससुराल वाले करते हैं दुल्‍हन का मेकअप, 500 साल पुरानी परंपरा

पुराने बर्तनों के बदले नए देने का ऑफर

झुंझुनूं के मेहाड़ा पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सरदारमल जाट ने बताया कि 21 दिसंबर को इन महिलाओं ने ग्रामीण इलाके में घुसकर पुराने बर्तनों के बदले नए देने का ऑफर दिया था. महिलाएं अक्सर दोपहर को आती थीं, जब घर में कोई पुरुष नहीं होता था. कई महिलाओं ने उनकी बात सुनकर उन्हें घर में प्रवेश करने दिया. बाद में इन महिलाओं ने पुराने बर्तन इकट्ठे किए और अगले दिन नए देने का वादा कर चली गईं. अगले दिन वे नए बर्तनों के साथ लौटकर नया धोखाधड़ी का ऑफर देने आईं.

पुलिस ने बताया इस गैंग में और भी महिलाएं 

दोनों ठग महिलाएं अगले दिन नए बर्तन लेकर आईं और इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से उनके सोने और चांदी के गहने मांगे. महिलाओं को बताया कि इन गहनों के सैंपल के बदले उन्हें नई स्कूटी दी जाएगी. चूंकि वे पहले पुराने बर्तनों से भरोसा जीत चुकी थीं, इसलिए कई महिलाओं ने उन्हें अपने गहने दे दिए. लेकिन दोनों महिलाएं जेवर लेकर फरार हो गईं. जब कई दिन तक वे नहीं दिखीं, तब ठगी का खुलासा हुआ. पुलिस ने शिकायत के बाद छानबीन शुरू की और दोनों ठग महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग में और भी महिलाएं शामिल हो सकती हैं, जो आसपास के इलाकों में ठगी कर रही हैं.

Trending news