जी हां! यहां लड़कीवाले नहीं ससुराल वाले करते हैं दुल्‍हन का मेकअप, 500 साल पुरानी परंपरा
Advertisement
trendingNow12583289

जी हां! यहां लड़कीवाले नहीं ससुराल वाले करते हैं दुल्‍हन का मेकअप, 500 साल पुरानी परंपरा

Bulgaria viral news: बुल्गारिया के पहाड़ी गांवों में शादी की एक अनोखी परंपरा है, जहां दुल्हन के ससुराल वाले उसका खास मेकअप करते हैं.  पहले चेहरे पर सफेद रंग लगाया जाता है, फिर रंग-बिरंगे मोतियों से सजाया जाता है. यह 500 साल पुराना रिवाज अब भी परंपरागत धूमधाम से निभाया जाता है.

जी हां! यहां लड़कीवाले नहीं ससुराल वाले करते हैं दुल्‍हन का मेकअप, 500 साल पुरानी परंपरा

Unique Wedding Tradition: दुनियाभर में शादी को लेकर कई अनोखी और रोचक परंपराएं प्रचलित हैं, जो कभी-कभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस देश में शादी करने से पहले दुल्हन को एक अलग और अनोखी परंपरा से गुजरना पड़ता. यह परंपरा न केवल रोमांचक होती है बल्कि उस समाज की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाती है...,बुल्गारिया में एक अनोखी परंपरा है, जहां शादी से पहले लड़के वाले दुल्हन के घर आकर उसका मेकअप करते हैं. सफेद रंग से चेहरा सजाने के बाद रंग-बिरंगे मोतियों से उसे खूबसूरत बनाया जाता है. यह परंपरा 500 साल पुरानी है.

ये भी पढ़ें: कहीं सूटकेस लेकर टहलते हैं , कहीं जलाते हैं पुतले; नए साल पर जश्न के दौरान इन देशों में होती हैं, अनोखा टोटके
 

 बुल्गारिया के पहाड़ी गांव अनोखी रस्मों के लिए मशहूर हैं

यह तस्वीर बुल्गारिया की 21 साल की सेल्वे किसेलोवा की है, जो अपनी शादी के लिए तैयार हो रही है. बुल्गारिया के पहाड़ी गांव अपनी अनोखी और प्राचीन शादी की रस्मों के लिए मशहूर हैं. इन गांवों में शादी को खास बनाने के लिए एक पुरानी परंपरा निभाई जाती है. शादी से पहले दुल्हन के ससुराल वाले उसके चेहरे पर सफेद रंग लगाते हैं. सफेद रंग को पवित्रता और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद, उसके चेहरे को रंग-बिरंगे मोतियों और डिजाइन से सजाया जाता है. यह सजावट बेहद खूबसूरत होती है और दुल्हन को अद्वितीय रूप देती है.

 500 साल से भी ज्यादा पुरानी है यह परंपरा

यह परंपरा आज से नहीं करीब  500 साल से भी ज्यादा पुरानी है और इसे आज भी पूरी श्रद्धा के साथ निभाया जाता है. आटोमन साम्राज्य के समय, इस क्षेत्र के लोग मुस्लिम बन गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को आज भी वैसे ही मनाते है. यह रस्म न केवल दुल्हन के लिए खास होती है, बल्कि इसे पूरे गांव के लिए गर्व की बात माना जाता है. यह परंपरा यहां की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे देखना एक अद्भुत अनुभव होता है.

ये भी पढ़ें:  ये कैसा चैलेंज... शख्स की ले ली जान, 350ml व्हिस्की पीने पर 75 हजार रुपये का था इनाम
 

यह रस्म ओटोमन साम्राज्य से माना जाता है

ओटोमन साम्राज्य, इस्लाम से प्रेरित एक साम्राज्य था. यह इतिहास के सबसे बड़े और लंबे समय तक चलने वाले साम्राज्यों में से एक था. इसकी स्थापना तुर्की जनजातियों के नेता उस्मान प्रथम ने 1299 के आस-पास की थी. उस्मान प्रथम के नाम पर ही इस साम्राज्य का नाम रखा गया था.

Trending news