Fighting Viral Video: साउथ लॉस एंजिल्स में हाल ही में हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक बस यात्री और ड्राइवर के बीच हाथापाई हो रही है. बताया जा रहा है कि किराए को लेकर ये झगड़ा हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि महिला यात्री ड्राइवर को बस से बाहर खींचकर उसे घूंसे मार रहा है और महिला ड्राइवर खुद को बचाने के लिए यात्री को लात मारने की कोशिश कर रही है. वीडियो में यही झगड़ा अंत तक चलता रहता है. फॉक्स न्यूज ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है और ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इसे देखने वाले लोग काफी हैरान और परेशान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: भाड़ में जाए तेरी फैमिली: बैंक ऑफिसर ने ओवर टाइम नहीं करने पर दी एम्प्लाई को धमकी, बैंक का आया जवाब


झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


वीडियो में महिला ड्राइवर चिल्ला रही है कि “मुझे छोड़ो!” वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे महिला यात्री जबरदस्ती ड्राइवर का दरवाजा खोलकर ड्राइवर को पकड़ कर मार रही है. इस सबके बाद भी ड्राइवर खुद को बचाने के लिए यात्री को कई बार लात मारती है ताकि उसे बस से बाहर निकाल सके. फॉक्स न्यूज़ ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "बस यात्री ने ड्राइवर को पैसे लेने से मना करने पर हमला कर दिया, जबकि सवारी फ्री थी." कमेंट्स में लोगों ने यात्री के गुस्से का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, "तो वो ड्राइवर को पैसे लेने के लिए मारपीट कर रही थी? ये तो उन बेतुकी चीजों में से एक है जो आज की दुनिया में समझ नहीं आतीं."


 



 


यह भी पढ़ें: क्या वड़ा पाव गर्ल ने खरीद ली 1 करोड़ की फोर्ड मस्टैंग? देखें Video में चंद्रिका ने क्या कहा


आसपास खड़े लोगों की मदद न करने की बात कही


कुछ लोगों ने आसपास खड़े लोगों की मदद न करने की बात कही. एक यूजर ने कमेंट किया, "लोग मदद क्यों नहीं कर रहे? आप वीडियो बना रहे हैं और महिला की मदद नहीं कर रहे हैं, ये कितना बुरा है. बहुत दुख की बात है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सोचिए, दुनिया कितनी बदल गई है. लोग झगड़े का मजा लेने लगे हैं और मदद करने के बजाय मोबाइल कैमरा ऑन करके रिकॉर्ड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं.