Rahul Gandhi With Grandmother Video: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के एक केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया. हालांकि, इस दौरान ऊपर रहने वाली एक दादी अम्मा ने उन्हें अपने घर के लिए इनवाइट किया. राहुल गांधी ने आने के लिए हां तो कह दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 2 मिनट ही रुकेंगे. इस पर दादी अम्मा ने हामी भर दी. इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जिसे देखकर आपको बेहद हंसी आएगी और मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. जैसे ही राहुल गांधी उनके घर पर पहुंचे तो उनके घर के दरवाजे की चाबी भी गुम हो गई. वहां मौजूद कई सारी महिलाएं भी हंस पड़ी और काफी प्यारा माहौल देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ये भारतीय राजा खाता था 'चिड़िया का भेजा', हिटलर ने इन्हें दिया था कीमती गिफ्ट और थीं 350 रानियां...


दादी अम्मा ने अपने घर पर किया इनवाइट


राहुल गांधी स्टोर पर आए एक बुजुर्ग महिला से भी बातचीत करते हैं. महिला उन्हें बताती हैं कि वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं और उन्हें अपने घर बुलाती हैं. राहुल गांधी हंसते हुए कहते हैं, "मैं दो मिनट के लिए आऊंगा." लेकिन इसके बाद एक मजेदार घटना होती है जब महिला को यह एहसास होता है कि उसके पास घर की चाबी नहीं है. यह दृश्य सभी के लिए हंसी का कारण बन जाता है.


 



 


आपको बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी ने स्टोर पर आए कस्टमर्स से बातचीत की और वहां कोल्ड कॉफी भी बनाई. राहुल गांधी ने केवेंटर्स के को-फाउंडर्स से उनके बिजनेस, चैलेंजेज और फ्यूचर की प्लानिंग के बारे में भी बात की. इस मौके का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, "कैसे एक पुरानी कंपनी को नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए तैयार किया जा सकता है? केवेंटर्स के युवा फाउंडर ने हाल ही में मुझे इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई. जैसे केवेंटर्स जैसी कंपनियां हमारे आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं, हमें इनका सपोर्ट और बढ़ाना चाहिए."


राहुल गांधी ने खुद बनाई कोल्ड कॉफी


जब स्टाफ ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह देखना चाहेंगे कि कोल्ड कॉफी कैसे बनाई जाती है, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, मैं खुद बनाऊंगा." इसके बाद राहुल गांधी ने दूध, आइस-क्रीम डाली और मिक्सर चलाकर केवेंटर्स की सिग्नेचर बोतल में कॉफी डाली. इस दौरान उनका आत्मविश्वास और ग्राहकों से संवाद देखकर लोग हैरान रह गए.


यह भी पढ़ें: Knowledge News: घोड़ों को क्यों दिए जाते हैं सांप के जहर? जानकर आप भी कहेंगे- ये तो अच्छी बात है


निवेश के बारे में बातचीत


वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी केवेंटर्स के को-फाउंडर्स अमन अरोड़ा और अगस्त्य दलमिया से व्यवसाय के बारे में बात कर रहे हैं. एक बिंदु पर, केवेंटर्स के एक को-फाउंडर ने उनसे निवेश की योजनाओं के बारे में पूछा. इस पर राहुल गांधी हंसी के साथ कहते हैं, "मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश के फैसले के बारे में सोच रहा हूं."