IND vs AFG T20 Shubhman Gill: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दूबे की नाबाद 60 रन की पारी से भारत ने अफगानिस्तान को पहले टी20 में 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की 68 रन की साझेदारी की मदद से 158 रन बनाए. भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शिवम दूबे ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. हालांकि, इसी पारी में रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने पर काफी कंट्रोवर्सी हो रही है, क्योंकि नान स्ट्राइट पर खड़े ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पर वह काफी आग बबूला हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर किस वजह से भड़क उठे रोहित शर्मा


सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के रन आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इसमें किसकी गलती है. कई सारे लोगों का कहना है कि इसमें शुभमन गिल की भी गलती नहीं, क्योंकि रोहित के द्वारा शॉट लगाए जाने के बाद गेंद लॉग ऑन पर खड़े फील्डर के पास गई और उन्हें यह रिस्की रन लगा. तब तक रोहित शर्मा दौड़ते हुए नॉन स्ट्राइक तक पहुंच गए. इसी वजह से रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित का मानना था कि अगर उनके कॉल पर गिल ने दौड़ लगाई होती तो वह रन आउट नहीं होते. हालांकि, अब लोग रोहित शर्मा को काफी ट्रोल कर रहे हैं.


एक यूजर ने तो धोनी को याद करते हुए उनका एक वीडियो भी शेयर किया. उसमें वह भी रन आउट हो गए थे, लेकिन धोनी ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट को कुछ नहीं कहा. चलिए देखते हैं कि लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं-