Splendid Fairy Wren: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों और पक्षियों (Birds) के एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इनमें से कुछ तो इतने खूबसूरत होते हैं कि हमें अपनी आंखों पर यकीन करने में टाइम (Time) लग जाता है. इस पक्षी को देखकर भी लोगों का कुछ इसी तरह का रिएक्शन (Reaction) सामने आता है. आपको बता दें कि ये खूबसूरत पक्षी ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाया जाता है. इस पक्षी की चार और उप प्रजातियां हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शानदार परी है सुंदर


आपको इस पक्षी की फोटो (Photo) देखकर ही समझ आ गया होगा कि इसे स्प्लेंडेड फेयरी व्रेन यानी शानदार परी क्यों कहा जाता है. इसकी खूबसूरती (Beauty) का अंदाजा आप इसके नाम से ही लगा सकते हैं. ये पक्षी चमकीले नीले और काले रंग के होते हैं. मादा पक्षी (Female Bird) का रंग नर पक्षी की तुलना में कम होता है. 


खाने में ये रहता है रूटीन


ये पक्षी एक दूसरे से बात (Communicate) करने के लिए अलग-अलग आवाजों का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि इन पक्षियों का आकार छोटा होता है, जिसकी वजह से ये काफी फुर्तीले (Agile) होते हैं. शानदार परी मांसाहारी पक्षी हैं यानी ये कीड़े-मकौड़े खाते हैं. ये पक्षी सामाजिक पक्षी हैं और समूह (Group) में रहते हैं. समूह की रक्षा करने के लिए सभी मिलकर काम करते हैं और दूसरे पक्षियों को सचेत करते हैं.  


2-4 अंडे दे सकती हैं


इन पक्षियों का प्रजनन काल (Breeding Season) अगस्त से जनवरी के बीच में होता है. इस दौरान नर पक्षी (Male Bird) प्रेमालाप करते हैं. घोंसला मादा पक्षी तैयार करती है. बता दें कि ये पक्षी 2-4 अंडे (Eggs) दे सकते हैं. इसके अलावा इन पक्षियों की उम्र (Life) 5-6 साल तक होती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर