Tsunami Cloud: प्रकृति बहुत सारे आश्चर्यजनक परिदृश्यों से भरी हुई है और एक वीडियो में कैद बादलों के एक लुभावने दृश्य ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. रेडिट पर साझा की गई क्लिप में बादलों का एक विशाल फॉर्मेशन को देखा जा सकता है. यह सीन तब देखने को मिला, जब एक खाली सड़क पर मौजूद घरों के पीछे बादलों का घेरा दिखाई दिया. पहली नजर में कुछ ऐसा दिखाई दिया जैसे कि कोई सुनामी आने वाली हो, जिसे आर्कस या रोल क्लाउड के रूप में जाना जाता है जो लहरों जैसा दिखता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सचमुच के आने वाली है सुनामी?


वायरल होने वाले पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं इस धारणा के तहत था कि यह सुनामी थी मैंने पहले कभी इस तरह के बादल नहीं देखे.' वीडियो कहां शूट किया गया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. शेयर किए जाने के बाद से यह पोस्ट वायरल हो गया है. इसे 90,000 से अधिक अपवोट और 2,200 से अधिक कमेंट्स मिले हैं. कई इंटरनेट यूजर ने वीडियो को भयानक पाया. 


 



लोगों के आए ऐसे रिएक्शन


एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सचमुच ऐसे बुरे सपने आए हैं.' एक अन्य ने कहा, 'यह इंटरस्टेलर में बड़े पैमाने पर ग्रहों की ज्वार की लहर की तरह लग रहा था. जब मैंने कुछ ऐसा थियेटर में देखा तो खूब चिल्लाया था. ये ऐसा ही दिखता है. बिल्कुल भयानक!' एक तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'मैं अपनी कार पैक कर रहा हूं और वहां से भाग रहा हूं.' जबकि चौथे यूजर ने कहा, 'मैंने एक बार गाड़ी चलाते समय इस तरह के बादल देखे थे. ऐसा लगा एक बड़ी लहर हम पर आने वाली है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि मैं मरने वाला नहीं था.'