Social Media Viral: इंटरनेट पर एक बड़ा ही खतरनाक वीडियो लोगों की अटेंशन बटोर रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी कुछ देर के लिए सुन्न पड़ सकते हैं. जहां लोगों को सांपों के राजा यानी किंग कोबरा (King Cobra) के नाम से ही डर लगने लग जाता है, वहीं इस शख्स ने सांप के साथ जो हरकत की, उसपर यकीन कर पाना वाकई में काफी मुश्किल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप को किया किस


इस वीडियो में आप एक शख्स को किंग कोबरा को पकड़े हुए देख सकते हैं. शख्स सांप के फन को चूमता (Kiss) हुआ दिखाई दे रहा है. वहां मौजूद लोगों समेत शख्स को भी सांप के ऐसे जवाब (Reaction) का अंदाजा नहीं होगा. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee News (@zeenews)


किंग कोबरा ने कर दिया अटैक


कुछ ही सेकेंड बाद सांप ने शख्स पर अचानक से हमला (Attack) बोल दिया. बता दें कि किंग कोबरा सांप का मुंह डंस लेता है. सांप के अटैक के तुरंत बाद ही शख्स के हाथ से सांप छूट गया. घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग सहम गए क्योंकि वो भी सांप के गुस्से (Anger) का शिकार बन सकते थे. एक शख्स सांप के पीछे जाने की कोशिश करता है लेकिन हमलावर सांप उसे डराकर भगा देता है.  


वीडियो हुआ वायरल


बताया जा रहा है कि शख्स स्नेक रेस्क्युअर (Snake Rescuer) है और घर में घुसे सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करता है. हालांकि सही समय पर हुए ट्रीटमेंट (Treatment) की वजह से शख्स की जान बच गई. लेकिन किसी को भी इस तरह जानवरों को आजमाने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर