Cat Damaged MacBook Video: दुनिया में लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं. किसी को घूमने का शौक होता है तो कोई खाने पीने का शौकीन होता है. वहीं कुछ लोग जानवरों को पालने का शौक रखते हैं. कई बार लोगों का शौक उनपर भारी भी पड़ जाता है. इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां पर लोगों को अजीबोगरीब शौक के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कुछ दिनों से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक बिल्ली की शरारत नजर आती है. खाने का सामान समझकर बिल्ली लैपटॉप में ही दांत मार देती है. बिल्ली की इस करतूत के कारण उसके मालिक का लाखों रुपयों का नुकसान हो जाता है.


लैपटॉप को खाना समझ बैठी बिल्ली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपना लैपटॉप लेकर आराम से बिस्तर में बैठा हुआ है. वो बड़े मजे में कोई वीडियो देख रहा है. वहीं बेड पर सफेद रंग की बिल्ली भी मौजूद है. बिल्ली शरारत के मूड में होती है. ना जाने क्यों बिल्ली लैपटॉप को खाना समझकर उसकी स्क्रीन पर दांत मार देती है. स्क्रीन पर दांत लगते ही लैपटॉप की स्क्रीन खराब हो जाती है. आप भी देखें बिल्ली की शरारत का ये वीडियो.


देखें वीडियो: 



कुछ सेकेंड में हो गया लाखों रुपयों का नुकसान


वीडियो में नजर आने वाला लैपटॉप देखने में एप्पल कंपनी का मैकबुक एयर लग रहा है, जिसकी कीमत काफी अधिक है. बिल्ली दांत मारकर उसके लाखों के लैपटॉप को कुछ सेकेंड में खराब कर देती है, जिससे शख्स का लाखों रुपयों का नुकसान हो जाता है. बिल्ली के इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. नेटिजन्स बिल्ली की इस करतूत का जिम्मेदार शख्स को ही मान रहे हैं. वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स शख्स के इस हाल पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं.