Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कुत्ता शादी के मंडप में घुसकर दुल्हन के पीछे पड़ गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्मों के बीच अचानक एक पालतू कुत्ता मंडप में आ जाता है और दुल्हन को दौड़ाने लगता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Viral Video: शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ इमोशनल होते हैं, तो कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं. कई बार कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हमारी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शादी से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में एक कुत्ता शादी के मंडप में घुसकर आतंक मचाते हुए दिख रहा है. कुत्ते का ऐसा अजीब व्यवहार देखकर मंडप में मौजूद लोग और दुल्हन भी घबराई हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी रास्ते पर लहर मारकर बाइक चलाना लड़की को पड़ा महंगा, हुआ खतरनाक हादसा
कुत्ते ने मंडप में मचाया हड़कंप
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन समेत कई अन्य लोग मौजूद होते हैं. तभी अचानक घर का पालतू कुत्ता मंडप में घुसकर उत्पात मचाने लगता है. कुत्ते को देख मंडप में मौजूद लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. लोग कुत्ते से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुत्ता उन्हें छोड़ने का नाम नहीं लेता. स्थिति और भी तनावपूर्ण तब हो जाती है जब कुत्ता दुल्हन के पीछे पड़ जाता है, और दुल्हन को मंडप छोड़कर भागना पड़ता है. इस भाग-दौड़ में सजावट से सजा हुआ मंडप भी तहस-नहस हो जाता है। इसी बीच, एक शख्स कुत्ते का ध्यान अपनी तरफ भटकाने की कोशिश करता है, जिसके बाद कुत्ता उस शख्स के पीछे पड़ जाता है. इस पूरी घटनाक्रम को शादी में बुलाए गए कैमरामैन ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 23.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 93 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये लहंगा मैने बनाया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुल्हन बहुत ज्यादा ही ओवरएक्टिंग कर रही है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "और देखो हम आपके हैं कौन." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुत्ता कितना प्यारा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मै जिस शादी में जाता हूं उसमें ऐसा नहीं होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं."