Alexa Viral Video: आमतौर पर हम एलेक्सा को जो भी कमांड देते हैं, वह उसे फॉलो करती है. लेकिन इस बार एक शख्स ने एलेक्सा को ऐसी कमांड दी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने एलेक्सा की मदद से रॉकेट लॉन्च किया. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और इसे बार-बार देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Diwali का दंगल, कुत्ते ने पटाखे को बनाया अपना खास तोहफा!- लोग बोलने लगे हैप्पी दिवाली


एलेक्सा, लॉन्च द रॉकेट


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बोतल में रखे रॉकेट को बिना हाथ लगाए जलाते हुए दिखाया गया है, जिसके लिए वो एलेक्सा की मदद ले रहा है वीडियो में, शख्स अपने Alexa डिवाइस को कमांड देता है, “एलेक्सा, रॉकेट लॉन्च करो,” और Alexa जवाब देती है, “हां, बॉस, रॉकेट लॉन्च करती हूं,” जिसके बाद रॉकेट उड़ जाता है. जिस देखकर लोग हैरान हो जाते हैं . 


 



यूजर दे रहे हैं प्रतिक्रिया 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  इंस्टाग्राम @manisprojectslab के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "Alexa लॉन्च द रॉकेट". वीडियो को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 8 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया. जबकि कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे तकनीक का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया और मनोरंजन बता रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आधुनिक तकनीक ने हमारी जिंदगी को बदल दिया है और अब हम एलेक्सा जैसी वॉयस असिस्टेंट की मदद से भी रॉकेट लॉन्च कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: दिवाली पर बेटे ने मां को दिया iPhone 15, मां का रिएक्शन देख आप भी कहेंगे ‘वाह!’


वीडियो पर आए कुछ मजेदार कमेंट 


हालांकि, इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें खतरनाक हो सकती हैं और इससे किसी को चोट भी लग सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. इस वीडियो ने यह भी दिखाया है कि कैसे तकनीक ने हमारे जीवन को आसान और रोमांचक बना दिया है. अब हम अपने घर बैठे ही एलेक्सा की मदद से कई काम कर सकते हैं, जो पहले असंभव लगते थे.