Diwali celebration 2024: कल यानी 31 अक्टूबर को हर जगह रोशनी और पटाखों की आवाज गूंज रही थी. अंकल जी अपने घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. उनके पालतू कुत्ते, टॉमी ने देखा कि एक पटाखा जल रहा है और वह उसे मुंह में दबाकर घर के अंदर ले आया. इसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Diwali celebration 2024: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, और हर एक वीडियो एक नई कहानी या मजेदार पल लेकर आता है. कभी कोई बच्चा अपनी क्यूटनेस से दिल जीत लेता है, तो कभी कोई जानवर अपनी शरारतों से सबको हंसाता है. कल यानी 31 अक्टूबर दिवाली की रात थी और हर जगह रोशनी और पटाखों की आवाज गूंज रही थी. अंकल जी अपने घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. उनके पालतू कुत्ते, टॉमी ने देखा कि एक पटाखा जल रहा है और वह उसे मुंह में दबाकर घर के अंदर ले आया. इसे देखकर लोग हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें: शख्स ने कुत्ते के साथ किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोगों के छूट गए पसीने
कुत्ते ने बचाया धमाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल जी अपने घर के बाहर सड़क पर पटाखा जलाता है. इतने में उनका पालतू कुत्ता उस जलते पटाखे को अपने मुंह में दबाए घर के अंदर चला जाता है. घर के अंदर सभी लोग दिवाली की खुशियों में मग्न थे, लेकिन टॉमी के मुंह में जलता हुआ पटाखा देखकर सबके होश उड़ गए. अंकल जी ने तुरंत टॉमी के पास जाकर पटाखा उसके मुंह से निकालने की कोशिश की, लेकिन टॉमी डर के मारे इधर-उधर भागने लगा. घर के सभी सदस्य भी डर गए और टॉमी को पकड़ने की कोशिश करने लगे. आखिरकार, अंकल जी ने किसी तरह टॉमी को पकड़कर उसके मुंह से पटाखा निकाल दिया और उसे बाहर फेंक दिया.
Bro is not in danger, Bro is danger pic.twitter.com/MDvB8wXpv6
— Voice of Hindus (@Warlock_Shabby) October 30, 2024
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Warlock_Shabby नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया गया. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां कई लोगों ने कमेंट किया कि अच्छा हुआ, किसी को चोट नहीं आई, वहीं कुछ ने उस शख्स की हरकत को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कुत्ते के सामने पटाखे जलाने की कोई जरूरत नहीं थी. कुत्ते ने तो बस पागलपन भरी हरकत की थी, लेकिन यह समझना जरूरी है कि ऐसे समय में जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.