Monkey Viral Video: कई बार कुछ ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं, जिसे देखकर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं होता. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुंदर,सुशील और गृहकार्य में दक्ष बंदरिया रानी घर के सभी कामों को कर रही है, जैसे कि कोई गृहणी अपने घर में करती हैं. न सिर्फ चूल्हा-चौका बल्कि बर्तन धुलने से लेकर सिल-लोढ़ा से चटनी पीसने तक. हर तरह के काम में माहिर बंदरिया रानी उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली है और घर में किसी ने इस बंदरिया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ दिनों में यह इंटरनेट पर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदरिया रानी का गजब अंदाज


बंदरिया को काम करते हुए देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. जैसा कि आप क्लिप में देख सकते हैं कि कैसे रानी किचन में एक महिला के साथ बैठकर रोटी बेलने की कोशिश कर रही है और वहीं मालकिन गैस पर रोटियां सेंक रही है. इतना ही नहीं, इसी वीडियो में वह दूसरे सीन में बर्तन को मांजती हुई नजर आ रही है. थाली के अलावा गिलास को भी उसने बेहद ही आसानी से धुला. इसके बाद वह घर में रखे सिल और लोढ़े को लेकर चटनी को पीसने की कोशिश करती हुई नजर आई. वहीं वह घर में सभी के साथ घुल-मिल गई है और कंबल में घुस गई. घर के दरवाजे भी खोल रही है. 


 



 


वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया


घर की एक महिला संग बंदरिया रानी किचन में बैठी हुई है और वह कुछ खाने की कोशिश कर रही है, जबकि मालकिन दूध खौला रही रही है. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद आप भी थोड़े हैरान रह जाएंगे. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा, "किसी भी इंसान से बेहतर ही लग रही है." एक अन्य ने लिखा, "ये तो एकदम बढ़िया काम कर रही है. घर की महिला ने इसे बेहद ही अच्छे तरीके से ट्रेंड किया है."