जन्म के बाद 3 महीने तक बच्चे को गोद से नहीं उतारती मां, जानिए कुछ ऐसी ही अजीब रस्में
दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में जानिए, जहां पर बच्चे के जन्म पर अजीबोगरीब रस्में (Weird Rituals) निभाई जाने का रिवाज है. जानिए यहां की अजीबोगरीब रिवाजों के बारे में.
नई दिल्ली. जब किसी परिवार में बच्चे की किलकारियां गूंजती हैं तो जमकर खुशियां मनाई जाती हैं. इस खास मौके को हर कोई अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट (Celebrate) करता है. बच्चे के जन्म पर कई पर कई तरह की रस्में और रीति-रिवाज भी निभाए जाते हैं.
दुनिया की अजीबोगरीब रस्में
आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर बच्चे के जन्म पर अजीबोगरीब रस्में (Weird Rituals) निभाई जाने का रिवाज है. माना जाता है कि इन अजीबोगरीब रस्मों के निभाने से बच्चा की उम्र लंबी होती है और उसके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: इस Blind महिला का Cooking Style देख आप भी रह जाएंगे दंग
मां को 30 दिन तक सभी से रहना होता है दूर
चीन (China) में बच्चे के जन्म को लेकर भी एक अजीबोगरीब परंपरा (Weird Tradition) है. यहां पर बच्चे को जन्म देने के बाद मां को परिवार से 30 दिन तक अलग रहना पड़ता है. इन 30 दिनों में मां किसी से मिल नहीं सकती है. इस दौरान उसके नहाने पर भी प्रतिबंध होता है.
बच्चे की नाल को रखते हैं संभलाकर
जब बच्चे का जन्म होता है कि बच्चे की गर्भनाल (Umbilical Cord) मां से जुड़ी होती है. जापान में बच्चे के जन्म के बाद गर्भनाल को संभालकर रखने का रिवाज है. जापान के लोग बच्चे की गर्भनाल को लाखे के बने डिब्बों में रखते हैं.
घाना में मनाते हैं शोक
नाइजीरिया (Nigeria) के घाना में बच्चे की गर्भनाल (Umbilical Cord) को अशुभ माना जाता है. अक्रीकी देशों (African Countries) में गर्भनाल को बच्चे का जुड़वा भाई या बहन माना जाता है, इसलिए गर्भनाल को दफनाया जाता है. इस दिन सभी शोक मनाते हैं. यहां पर बच्चे की गर्भनाल को पेड़ के नीचे दफनाने की परंपरा है.
यह भी पढ़ें- Varanasi में तैयार हुआ Hi Tech जूता, इससे दुश्मनों पर गोलियां दाग सकेंगे जवान
तीन महीने तक जमीन को नहीं छूता बच्चा
इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली द्वीप की अजीबोगरीब परंपरा ( Indonesia Weird Tradition) सुनकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे. यहां की अजीबोगरीब रस्म के मुताबिक, यहां पर बच्चे के जन्म के बाद 3 महीने तक उसे जमीन छुने नहीं दिया जाता है. ऐसे में तीन महीने से मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ही रखती है. यहां की मान्यता के अनुसार, बच्चे को जमीने से दूर रखने की वजह से बच्चे का संपर्क दूसरी दुनिया से बना रहता है.