यहां मंदिर में हुई मुस्लिम कपल की शादी, पंडित और गांव वालों ने आकर दिए आशीर्वाद; जानें पूरा मामला
Muslim Couple Wedding: समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए रविवार को शिमला जिले के रामपुर स्थित एक हिंदू मंदिर परिसर में एक मुस्लिम जोड़े ने इस्लामिक रीति-रिवाजों से निकाह किया.
Muslim Couple Marriage In Hindu Temple: समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए रविवार को शिमला जिले के रामपुर स्थित एक हिंदू मंदिर परिसर में एक मुस्लिम जोड़े ने इस्लामिक रीति-रिवाजों से निकाह किया. शादी विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर परिसर में हुई. मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोग एक साथ आए और मंदिर में मुस्लिम जोड़े की शादी देखी. निकाह की रस्म मंदिर परिसर में मौलवी, गवाहों और एक वकील की मौजूदगी में संपन्न हुई. मंदिर परिसर में इस शादी को कराने का मकसद लोगों में धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाना है.
मंदिर में हुई मुस्लिम जोड़े की शादी
बदा दें कि सत्यनारायण मंदिर परिसर विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय है. ठाकुर सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महासचिव विनय शर्मा ने एएनआई को बताया, "विश्व हिंदू परिषद मंदिर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यालय को चलाता है. विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है. लेकिन एक मुस्लिम जोड़े ने हिंदू मंदिर परिसर में शादी की है. यह अपने आप में एक मिसाल है कि सनातन धर्म हमेशा सबको शामिल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है."
लोगों में भाईचारे का संदेश
लड़की के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने कहा, "बेटी की शादी रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में हुई है. शहर के लोगों ने चाहे विश्व हिंदू परिषद हो या मंदिर ट्रस्ट, सकारात्मक और सक्रिय नेतृत्व किया है. इस शादी के आयोजन में भी सहयोग किया." इससे रामपुर की जनता ने लोगों के बीच भाईचारे का संदेश दिया है. उन्होंने आगे कहा, "एक को दूसरे को गुमराह नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपसी भाईचारा खराब हो जाता है." उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एम टेक सिविल इंजीनियर और गोल्ड मेडलिस्ट है और उनका दामाद सिविल इंजीनियर है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे