RRR Viral Video: साउथ इंडियन फिल्में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' की जबरदस्त सक्सेस और ग्लोबल पॉपुलैरिटी के बाद एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मास्टरपीस फिल्म 'आरआरआर' (RRR) धमाल मचा रही है. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर 'RRR' सभी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. फिल्म का क्रेज ऐसा है कि लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखते हुए सीटी बजाते, चिल्लाते और नाचते भी नजर आते हैं. ट्विटर पर वायरल हो रहे ऐसे ही एक वीडियो में RRR फीवर को बखूबी देखा जा सकता है.


थिएटर में अचानक नाचने लगे नेपाली दर्शक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थिएटर में 'शोले' (Etthara Jenda) गाना बजते ही उत्साहित प्रशंसक और फिल्म देखने वाले लोग नाचते हुए दिखाई दिए. ट्वीट के मुताबिक, हैरान करने वाली घटना नेपाल के एक सिनेमा हॉल में हुई. एक ट्विटर यूजर दिनेश श्रेष्ठ ने वीडियो साझा किया और लिखा, 'नेपाल में आरआरआर का क्रेज. माइंड ब्लोइंग फिल्म. झुकेगा नहीं थकेगा नहीं रुकेगा नहीं.'


फिल्म को दर्शकों से मिल रहा बहुत सारा प्यार


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. फिल्म की सराहना करने के लिए नेपाल के लोगों को धन्यवाद देने के लिए कई भारतीय कमेंट बॉक्स में रिएक्शन देने के लिए आए. कई प्रशंसकों ने कहा कि फिल्म प्रेमियों के लिए यह दृश्य किसी त्योहार से कम नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'RRR- कोई फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा त्योहार है जो भारतीय सिनेमा की महिमा को वापस लाता है.'


भारत में जमकर हो रही RRR की कमाई


एसएस राजामौली की 'आरआरआर' 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म दो महान क्रांतिकारियों की कहानी को दर्शाती है. फिल्म सिर्फ पांच दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के बड़े आंकड़े तक पहुंच गई है. रजनीकांत की 2.0 को पीछे छोड़ते हुए अब तक की तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है. दक्षिण भारत में प्रशंसक सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़कर, स्क्रीन पर दूध डालकर जश्न मनाया.