Shocking News: 'जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना...' बॉलीवुड का यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी असलियत में कुछ ऐसा होते हुए सुना है? जब आप किसी जगह जाने के लिए सफर पर निकलते हैं, लेकिन अचानक आप ऐसी जगह पर पहुंच जाए जहां पर आपको जाना ही नहीं था तो ऐसा महसूस होगा? क्या आप इस बात को लेकर परेशान नहीं हो जाएंगे? फिलहाल, ऐसा ही एक यात्री के साथ हुआ, जो पुर्तगाल के लिए रयान एयर (Ryanair Flight) की उड़ान में सवार हुआ, लेकिन इसके बजाय वह स्पेन पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जाना था पुर्तगाल और पहुंच गए स्पेन


उड़ान भरने वाले बैरी मास्टर्सन (Barry Masterson) ने ट्विटर पर अपनी दुर्दशा के बारे में बात की. वह उन कई लोगों में से एक थे जो 16 सितंबर को डबलिन से रायनएयर की उड़ान में सवार थे. वह अपने बिजनेस ट्रिप के लिए पुर्तगाल जाने वाले थे, लेकिन उन्हें ऐसी जगह लैंड होना पड़ा जहां जाना ही नहीं था. सभी यात्री यह सोचकर उड़ान में सवार हुए कि वे पुर्तगाल जा रहे हैं, लेकिन कुछ घंटों बाद सभी दंग रह गए जब वह स्पेन की धरती पर उतरे. सभी स्पेन के मैलागा में लैंड किए. चौंकाने वाला हिस्सा यह था कि यह स्थान लगभग चार घंटे की ड्राइव दूर है और अपने इच्छित गंतव्य से पूरी तरह से अलग देश में है.


 



 


यात्री समेत 157 लोगों को बस से भेजा गया


अपनी परीक्षा के बारे में बात करते हुए बैरी ने ट्विटर पर लिखा, 'फेरो के लिए @Ryanair की उड़ान पर चढ़ गया और मैं अब मलागा की धरती पर हूं, आप ऐसा नहीं कर सकते. हम लोग हतोत्साहित हैं, फ्लाइट स्टाफ भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, वादे किए जा रहे हैं कि हमें जल्द ही गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाएगा.' इसके बाद, बैरी ने बस में अपनी यात्रा का वर्णन किया जहां उनके साथ 157 लोगों को एक बस में डाल दिया गया. उन्होंने कहा, 'हम अब पुर्तगाल के लिए पांच घंटे की बस में हैं और हम पेट्रोल के लिए रुक गए हैं. मैं यहां से कभी नहीं निकला हूं. 157 लोगों के लिए एक बस हम सभी को शुभकामनाएं. 12 घंटे पहले डबलिन हवाई अड्डे पर पहुंचा और अब मैं सुबह 5:41 बजे मलागा के एक पेट्रोल स्टेशन पर हूं, मदद भेजें.'



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर