Indian Railway Viral Video: ट्रेनें अब रोजमर्रा के झगड़ों की वजह से जंग के मैदान बनती जा रही हैं. ऐसे ही एक मामले का वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर काफी देखा गया. ये वीडियो ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े का है, लेकिन इस झगड़े की खास बात ये है कि एक व्यक्ति खाना खा रहा था और दूसरा उस पर चिल्लाने लगा. 'घर के कलेश' नाम के पेज ने 'X' पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लाल टी-शर्ट पहने एक आदमी को एक कपल को उनकी सीट खाली करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरा यात्री मामले को शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन लाल टी-शर्ट वाला आदमी और ज्यादा गुस्से में आ जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जज साहब, मुझे मौत की सजा दो... कोर्ट में क्रिमिनल ने फैसले से पहले लगाई गुहार, जानें पूरा मसला


यात्रियों के बीच सीट को लेकर हुआ झगड़ा


इसी बीच, खाना खा रहा बैठा हुआ यात्री उठकर कहता है कि वो खाना खाने के बाद सीट खाली कर देगा. उसके साथ बैठी महिला भी सिर्फ पांच मिनट और रुकने की गुहार लगाती है, और आसपास के दूसरे यात्री भी मामले को शांत करने में मदद करते हैं. उनकी गुहार के बावजूद लाल टी-शर्ट वाला आदमी नहीं माना और चिल्लाना जारी रखा. ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोगों ने खूब कमेंट किए.


 



 


यह भी पढ़ें: कहीं आप भी कार के अंदर नहीं रखते ये चीजें? वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा


वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया


एक यूजर ने कहा, "खाना खाते समय किसी को परेशान करना बहुत बड़ा पाप है, ये ट्रेन किसी एक की नहीं, सबकी है." एक दूसरे ने पूछा, "लाल टी-शर्ट वाले को किस बात का इतना रुतबा है." वहीं एक तीसरे ने दुखी होकर लिखा, "गरीब को देखकर ऐसे पेश आना, ये बहुत दुख की बात है. साथ ही, किसी को खाना खाते समय कभी टोकना नहीं चाहिए." एक यूजर ने लिखा, "ये सीट इश्यू तो पूरे भारत का इश्यू है." दूसरे ने कहा, "मज़ा आ रहा है, थोड़ा बैकग्राउंड नॉइज कम होता तो और भी मज़ा आ जाता." एक शख्स ने तो मजाक में लिखा, "अकेला समझकर परेशान करने की सोच रहा था, टीममेट देखकर वापस भाग गया."