Diwali Gift In Diwali: बेंगलुरु से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां को दिवाली पर एक नया iPhone 15 देकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. यह घटना तब हुई जब बेटे ने बताया कि उसकी मां पिछले चार सालों से एक पुराना Redmi फोन इस्तेमाल कर रही थीं, जो अब अपने अंतिम दिन देख रहा था. बेटे ने हमेशा अपनी मां को एक नए iPhone का उपहार देने का सपना देखा था, और इस त्योहार के अवसर पर उसने वह सपना साकार कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दिवाली पर महिला बॉस ने अपने एम्प्लाई को दिया इतना महंगा गिफ्ट, देखते ही आंख में भर आए आंसू


जब उसने बेहद ही सुंदर तरीके से पैक किया हुआ गिफ्ट अपनी मां को दिया, तो उनकी मां को विश्वास ही नहीं हुआ. जैसे ही उन्होंने गिफ्ट खोला, उनका इमोशनल रिएक्शन देखने लायक था. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तुरंत अपने बेटे का धन्यवाद करती हैं और उसे गले लगाती हैं. इस खास पल को शेयर करते हुए बेटे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं लगभग रोने ही वाला था. मां पिछले चार सालों से अपने पुराने Redmi फोन का इस्तेमाल कर रही थीं, जो अब अपने अंतिम दिनों में था. इस दिवाली, मैंने उन्हें iPhone 15 देने का फैसला किया. मैं हमेशा प्रार्थना करता था कि मैं अपनी मां को एक iPhone दे सकूं. आज वो दिन आ गया."


 



 


इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल 10 साल पहले मैंने अपनी मां को Nokia Lumia 720 गिफ्ट में दिया था. उन्होंने इसे बहुत पसंद किया था. वह अब भी उस फोन का बॉक्स रखती हैं." एक और यूजर ने लिखा, "पहली मां हैं जो महंगे उपहार को लेकर परेशान नहीं हुईं. उनकी खुशी देखना बहुत अच्छा लगा." एक अन्य ने कमेंट में कहा, "यह कितना खूबसूरत है. अपनी मां को iPhone का उपहार देना आपके प्यार को दर्शाता है. उन्हें गर्व महसूस होना चाहिए."


यह भी पढ़ें: बेटे को मिला 3 लाख रुपये की पोर्न मूवी का ऑफर, उसकी मां का रिएक्शन हुआ वायरल


एक यूजर ने मजाक में कहा, "अगर मैं अपनी मां को ऐसा उपहार दूं, तो वह कीमत जानकर मुझे डांटेंगी." वहीं एक और ने लिखा, "मुझे हमेशा उन बच्चों की सराहना होती है जो अपने माता-पिता के प्रति प्यार और देखभाल की भावना को समझते हैं. अपने बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल रखना और उनके बलिदानों को मान्यता देना इस दुनिया में सबसे सुंदर और पवित्र है."