नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ते के सिर में प्लास्टिक की मटकी फंसी हुई है और वह उसे निकालने की भरसक कोशिश कर रहा है.


प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में दिख रहा है कि प्लास्टिक की मटकी नीचे से कटी हुई है जिसमें कुत्ते का सिर फंस गया है. ये स्पष्ट नहीं है कि ये मटकी किसी ने कुत्ते के मुंह में फंसाई है या फिर कुत्ते ने खुद ही उसमें मुंह दिया था. 


हो सकता था कुत्ते के साथ हादसा 


इस बीच कुत्ता सड़क पर आ गया था जहां किसी वाहन से कुत्ते के साथ कोई हादसा भी हो सकता था. काफी देर तक जब कुत्ता इधर-उधर घूमता रहा तो लोगों को उसपर दया आ गई.