Trending Video: बच्ची बन रही थी सोशल मीडिया स्टार, मां ने जड़ा जोरदार तमाचा
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची और उसकी मां का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Trending Video) में बच्ची रील्स वीडियो (Reels Video) शूट कर रही थी और तभी मां ने जोर से थप्पड़ मार दिया.
नई दिल्ली: बच्चे हों या बड़े, सोशल मीडिया ट्रेंड (Social Media Trend) की दीवानगी हर किसी पर देखी जा सकती है. आज-कल स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से बच्चे दिन-रात फोन पर ही लगे रहते हैं. कोई वीडियो (Trending Video) बनाता है तो कोई देखता रहता है. हाल ही में एक बच्ची का वीडियो वायरल (Kid Viral Video) हुआ है, जो ट्रेंड के साथ अपडेट (Trend Update) रहने की वजह से मां के गुस्से का शिकार हो गई.
फोन काट दी मम्मी आ गई क्या
अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं तो इंस्टाग्राम के रील्स ट्रेंड (Instagram Trending Reels) से खूब वाकिफ होंगे. इन रील्स वीडियो (Reels Video) में भी कुछ-कुछ गाने अचानक से वायरल हो जाते हैं. आज-कल लोग अपने रील्स वीडियो (Reels Video) में 'फोन काट दी मम्मी आ गई क्या' गाने का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बच्ची भी इसी गाने पर वीडियो शूट कर रही थी लेकिन तभी इसकी मम्मी सच में वहां आ जाती हैं.
मम्मी ने लगाया जोरदार थप्पड़
बच्ची को फोन पर वीडियो बनाते हुए देखकर मम्मी को गुस्सा आ जाता है और वो उसके गाल पर एक थप्पड़ लगा देती हैं. बच्ची को अचानक से इस रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी और वो वीडियो में ही खूब तेज-तेज रोने लग जाती है. बच्ची के इस वायरल वीडियो (Kid Viral Video) को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- खेल के बीच में सांड ने बदली चाल, जनता में मची भगदड़ और चीख-पुकार
इस वीडियो पर कमेंट में लोग लिख रहे हैं कि अब स्कूल खुल जाने चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई पर फोकस बढ़ा सके. वहीं, कुछ लोगों को बच्ची के आंसू पर काफी दया भी आ रही है.