Trending Photos
नई दिल्ली: Viral News: दुनिया भर में कई तरह के खेलों (Games) का आयोजन किया जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अजब-गजब खेलों (Weird Games) के वीडियो खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. कहीं टमाटर से होली खेलते हैं तो कहीं सांडों की आपस (Bull Fight) में लड़ाई करवाई जाती है. हाल ही में अमेरिका (America) में आयोजित हुई एक अजब-गजब खेल प्रतियोगिता (Weird Game Competition) का भयानक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें प्रतिभागी सांड ने हर किसी को डरा दिया.
यूट्यूब पर एक वीडियो (YouTube Video) वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Viral Video) अमेरिका के इडाहो (Idaho, America) की एक सांड प्रतियोगिता (Bull Riding Competition) में बनाया गया था. सांडों का यह खेल (Bull Game) इडाहो-यूटा राज्य सीमा से लगभग 48 किमी उत्तर में प्रेस्टन (Preston) में चल रहा था. बुल राइडिंग प्रतियोगिता (Bull Riding Competition) के दौरान एक सांड अचानक से बिदक गया था, जिसकी वजह से पूरे ग्राउंड में अफरातफरी का माहौल बन गया.
इस प्रतियोगिता (Competition) में बवाल मचाने वाले सांड ने खुद पर बैठे हुए शख्स को भी नीचे गिरा दिया था. उसके बाद उसने अखाड़े से निकलते हुए दर्शकों (Audience) की तरफ दौड़ लगा दी थी. सांड को खुला देखकर दर्शकों की हालत खराब हो गई थी. सभी इधर-उधर भागते हुए चीखने-चिल्लाने लग गए थे. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना (Bull Riding Competition Accident) में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे अजीब लोग, फोटोज देख इन पर यकीन करना है मुश्किल
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. सभी सांड का यह खेल (Bull Fight) और उसकी भयानक हरकत देखकर हैरान रह गए.
ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO