Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हे राजा के स्वागत के कई वीडियो (Groom Welcome Video) वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. बात शादी से पहले की हो या बाद की, दुल्हन के घर का हर सदस्य दूल्हे राजा की खातिरदारी में लगा रहता है. शादी (Wedding Video) के इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दुल्हन की बहनें दूल्हे राजा यानी अपने जीजाजी के स्वागत में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस (Jija Sali Dance Video) दे रही हैं.
जीजा-साली का रिश्ता (Jija Sali Relationship) काफी खूबसूरत होता है. इसमें प्यार और सम्मान के साथ ही थोड़ा प्यार-मनुहार भी शामिल होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जीजा-साली के कई मजेदार वीडियो वायरल (Jija Sali Dance Video) होते रहते हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हे राजा अपने परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) की चौखट पर खड़े हैं और उनकी सालियां यानी दुल्हन की बहनें उनके स्वागत में डांस कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर यह रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) 'द भण्डारी पैलेस' नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यह वेडिंग वेन्यू ऋषिकेश (Rishikesh Wedding Venue) में है. इस वीडियो (Groom Welcome Video) में दूल्हे राजा के स्वागत में 'ओ मेरे जीजाजी' गाना चल रहा है और उनकी दो सालियां लहंगा पहनकर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस (Dance Performance) दे रही हैं. सालियों को डांस करते हुए देखकर दूल्हे राजा (Jija Sali Dance Video) से भी कंट्रोल नहीं हुआ और वे भी थिरकने लग गए.
यह भी पढ़ें- शादी की फोटो खींचते हुए बिलखने लगा फोटोग्राफर, हर क्लिक पर पोंछे आंसू
अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग यह डांस वीडियो (Dance Video) देख चुके हैं. सभी को दुल्हन की बहनों का डांस बहुत पसंद आ रहा है.
ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO