Banras Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा पुराने घरों की एक खासियत यह होती है कि उनमें इस्तेमाल किए गए सामान की क्वालिटी बेहतरीन होती है, जिससे वे काफी लंबे समय तक टिके रहते हैं. खासकर इनके दरवाजे, जो बहुत पुराने और मजबूत होते हैं. अगर पुराने शहरों की बात करें, तो ऐसे घर बनारस जैसे शहरों में ज्यादा देखने को मिलते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में बनारस के एक शख्स ने अपने घर में लगे 200 साल पुराने दरवाजे को दिखाकर सबको चौंका दिया. लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी उस दरवाजे को बंद करने के अनोखे तरीके को देखकर हो रही है. यह दरवाजा और इसे बंद करने का तरीका सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें; कैब ड्राइवर ने पैसेंजर को भेजा ऐसा sms, डर कर कैंसल कर दी राइड, जानें पूरी कहानी!


 6 इंच मोटी लकड़ी से बना 200 से 250 साल पुराना दरवाजा


इंस्टाग्राम यूजर स्मृति आनंत ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक शख्स के घर पहुंची हैं और वहां लगे पुराने लकड़ी के दरवाजे को दिखा रही हैं. वीडियो में स्मृति बताती हैं कि वह अपने सर के साथ उस घर पर गई थीं, वीडियो में शख्स बताता है कि यह दरवाजा करीब 6 इंच मोटी लकड़ी से बना हुआ है और 200 से 250 साल पुराना लकड़ी का है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. आगे स्मृति के सर बताते है कि इसे बंद करने के लिए दोनों हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता है और इसे बंद करने के बाद इसमें चार अलग-अलग प्रकार से लॅाक किया जाता है. उसने बताया कि सबसे पहला लॅाक खटके से दरवाले के ऊपर लगाया जाता है, फिर एक छोटी कुंटी बीच में और एक नीचे लग जाती है, और उसके बाद एक मोटी लकड़ी को बीच में दरवाजे पर लगा दिया जाता है फिर लड़की बोलती है सर ये कोई बाहर से खोलने की कोशिश करेगा तो ये खुलेगा, फिर सर बोलते हैं अलग दो हाथी भी धक्का मारे तब भी नहीं खुलेगा. 


 



सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 


वायरल इस वीडियो को अब तक 20.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 6 लाक 28 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा ही दरवाजा मेरे मंदिर में भी है." एक अन्य यूजर ने लिखा, एक शख्स मजाकिया अंदाज में लिखा, "SBI को अपने सभी बैंक में ये लगा देना चाहिए."