King Cobra Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसे अटक रही हैं. इस वीडियो में एक शख्स खतरनाक और जहरीले किंग कोबरा के बच्चे को नंगे हाथों से दुलारता और खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. किंग कोबरा, जो कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है, इसके बच्चे भी उतने ही खतरनाक होते हैं जितना यह सांप खुद होता है. वीडियो ने लोगों के बीच डर और हैरानी पैदा कर दी है, और इसके बाद एक नई बहस भी छिड़ गई है कि क्या इस तरह के खतरनाक जानवरों के साथ ऐसे खेलना सही है या नहीं. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, सड़क पर रुकते ही लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी! वीडियो हुआ वायरल 


किंग कोबरा के बच्चे से खेलता हुआ शख्स 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कोबरा सांप के बच्चे को नंगे हाथों से पकड़ते और उसे दुलारते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स पूरी तरह से आराम से सांप के बच्चे को अपनी हथेलियों पर उठाए हुए है, और उसे खतरनाक सांप के साथ खेलने में कोई डर नहीं नजर आता. वीडियो में सांप भी शांत दिख रहा है, जिससे यह दृश्य और भी रोमांचक और खतरनाक लगता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है और इसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कुछ लोग इसे साहसिक तो कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक मान रहे हैं.


ये भी पढ़ें:  भाई ने क्रिकेट खेलते-खेलते मार दिया ऐसा शार्ट की, पानी की टंकी हो गया ब्लास्ट, वीडियो देखे
 


व्यस्क से खतरनाक नन्हा कोबरा 


नन्हा कोबरा व्यस्क कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते है. इसके जहर की मात्रा उतनी ही होती है, जितनी एक बड़े कोबरा के जहर में होती है. जबकि छोटे सांपों में यह विशेषता होती है कि वे अपना जहर बिना किसी नियंत्रण के पूरी तरह से छोड़ सकते हैं, जिससे वे और भी खतरनाक बन जाते हैं. नन्हे कोबरा के जहर का असर जल्दी होता है और यह इंसान की जान के लिए खतरा पैदा कर सकता है. इसके छोटे आकार के कारण इसे नजरअंदाज करना और पकड़ना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये सांप अपने बचाव में बहुत आक्रामक हो सकते हैं.


 



 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 


वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर world_of_snakes_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 15 लाख 20 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, 61 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "भाई सांप से दोस्ती कर सकते हो पर लड़की से नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना क्यूट है यार ये सांप." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये क्या खाता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई बच्चे ज्यादा खतरनाक है इनसे बचकर रहें." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मौत से खेल रहा है भाई."