लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, सड़क पर रुकते ही लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी! वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12541221

लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, सड़क पर रुकते ही लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी! वीडियो हुआ वायरल

Prank Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की ने बीच सड़क पर लोगों को रोककर एक मजेदार सवाल पूछा, जिसे सुनते ही लोग हंसने लगे.

लड़की ने पूछा ऐसा सवाल, सड़क पर रुकते ही लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी! वीडियो हुआ वायरल

Prank Viral Video: प्रैंक वीडियो एक ऐसा कंटेंट है, जिसे इंटरनेट पर लोग बहुत पसंद करते हैं और इस वीडियो को लोग बड़े चाव से देखते हैं. यही वजह है कि जब भी कोई ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होता है, तो वो तुरंत वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में बेंगलुरु की एक लड़की का प्रैंक वीडियो इंटरनेट पर जमकर चर्चा में है. इस वीडियो में लड़की सड़क पर चलते हुए लोगों को अचानक रोककर एक सवाल पूछती है. जैसे ही उन्हें पूरा माजरा समझ में आता है, उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती. तो चलिए, अब हम देखते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या खास है.

ये भी पढ़ें: भाई ने क्रिकेट खेलते-खेलते मार दिया ऐसा शार्ट की, पानी की टंकी हो गया ब्लास्ट, वीडियो देखे
 

लड़की ने लोगों से पुछा ऐसा सवाल की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को दुकानों के आसपास घूमते और बीच सड़क पर लोगों को रोककर उनसे कुछ पूछते हुए देखा जा सकता है. लड़की लोगों से एक अजीब सवाल पूछ रही है, जिसमें वह उनसे यह पूछ रही है कि क्या वे उसकी कार की मरम्मत करने में उसकी मदद कर सकते हैं, ताकि वह उसे चला सके और सड़क पर उतार सके. 

जाहिर है, जब कोई राह चलता व्यक्ति ऐसे सवाल सुनेगा, तो वह चौंक जाएगा. वीडियो में कुछ लोग तो यह कहकर वहां से चले जाते हैं कि क्या वे उसे कार मैकेनिक लगते हैं. वहीं, कुछ लोग मदद के लिए हां कहते हैं और फिर पूछते हैं कि उसकी कार कहां है. यह पूरे वीडियो का मजेदार मोड़ है, क्योंकि वे इस तरह के सवालों का जवाब देने के बाद ही समझ पाते हैं कि यह सब एक प्रैंक था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JINAL MODI (@jinalmodiii)

वीडियो देख लोग कर रहे मजेदार कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @jinalmodiii नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वही, कई लोग इस वीडियो को लाइक भी किए है. वीडियो को  देखकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, एक यूजर ने कमेंट किया, "मैं हंसी नहीं रोक पा रहा," जो इस वीडियो की मजेदार स्थिति को दर्शाता है. दूसरे यूजर ने लिखा, "लड़का होता तो पिट गया होता," इस कमेंट में यह मजाक किया गया कि अगर किसी लड़के ने ऐसा सवाल पूछा होता तो शायद प्रतिक्रिया अलग होती. तीसरे यूजर ने लिखा, "गजब का प्रैंक," जो इस वीडियो की क्रिएटिविटी और मजेदार ट्विस्ट को सराहता है. इन टिप्पणियों से साफ है कि लोग इस प्रैंक को खूब एंजॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर हंसी-मजाक भी कर रहे हैं.

Trending news