Japan Viral Sock Video: हाल ही में एक भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सिमरन बलार जैन, ने जापान की सड़कों की सफाई का एक अनोखा टेस्टिंग किया. उन्होंने एक वीडियो में दिखाया कि कैसे उन्होंने सफेद मोजे पहनकर जापान की सड़कों पर घूमने का निर्णय लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिमरन ने अपने जूते उतारकर नए सफेद मोजे पहने और बिना जूते के ही जापान की व्यस्त सड़कों पर चलना शुरू किया. कुछ समय बाद जब उन्होंने अपने मोजे उतारे, तो परिणाम चौंकाने वाले थे. उनके मोजे बिल्कुल साफ थे, जैसे कि उन्होंने अभी-अभी पहना हों. 


ये भी पढ़ें: शख्स ने मारा ऐसा किक की जूता जा गिरा नदी, वीडियो देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी 
 


भारतीय महिला का सफेद मोजे वाला स्टाइल जापान


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने जूते निकालकर नए सफेद मोजे पहनते नजर आ रही है. फिर वे बिना जूते पहने वे सड़कों पर चलने लगती वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जुता अपने हाथ में ली है. इस देखकर  यह दृश्य देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं, क्योंकि सफेद मोजे पहनकर सड़कों पर चलना कुछ अजीब सा लगता है. इसके बाद महिला थोड़ी दूर जाकर वापस आती है और अपना पैर देखती है तो मोजा एकदम नया रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. 


 



 


इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @simranbalarjain नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मैंने मोजे की एक नई जोड़ी खरीदी और उन्हें पहनकर सीधे जापान की सड़कों पर चली ... क्योंकि अगर यह वास्तव में दुनिया का सबसे साफ देश है, तो मेरे मोजे बेदा रहने चाहिए." वीडियो को अब तक 2 करोड़ 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 3 लाख 89 हजार से ज्यादा इसे लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या दिमाग है भाई." "एक अन्य यूजर ने लिखा, इस महिला को पुरस्कार मिलना चाहिए." 


ये भी पढ़ें: अगर आप ट्रेन में सफर करते वक्त ये गलती करते हैं, तो हो सकता है चोरों का शिकार! देखिए वायरल वीडियो


यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


जबकि, कुछ यूजर्स तो इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि सड़कों पर चलने के बावजूद महिला के मोज़े इतने साफ़ कैसे हैं. उन्हें ये देखकर यह सोचने पर मजबूर किया कि क्या सड़कें इतनी साफ हो सकती हैं कि कोई बिना जूते पहने, सफेद मोज़े में आराम से चल सके. वहीं, कई यूजर तो यह भी हंसी में कह रहे थे कि अगर वे इसी तरीके से सड़कों पर चलते, तो शायद कुछ ही सेकंड में उनके मोज़े कीचड़ और गंदगी से भर जाते. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या सफाई का ऐसा स्तर सच में कहीं और देखने को मिलता है, क्योंकि आमतौर पर सड़कों पर धूल और गंदगी होने के कारण ऐसा सोचना भी मुश्किल होता है.