Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. ट्रेन की इमरजेंसी विंडो के पास बैठा एक शख्स पावर बैंक खरीदते समय अपना पर्स निकालता है और प्लेटफॉर्म पर खड़ा व्यक्ति उसका पर्स छीनकर भाग जाता है.
Trending Photos
Viral Video: ट्रेन में सफर करते वक्त कई बार हम अपनी आदतों के कारण कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका बाद में हमें पछतावा होता है. अगर आप ट्रेन में सफर करते समय इन छोटी-छोटी गलतियों को नहीं सुधारते, तो इसका नुकसान भी हो सकता है. कभी खिड़की से बाहर सिर निकालना, तो कभी प्लेटफॉर्म पर बेतहाशा दौड़ना, इन सब चीजों से न केवल आपका सफर मुश्किल हो सकता है, बल्कि सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि ट्रेन की इमरजेंसी विंडो के पास बैठा एक व्यक्ति पावर बैंक खरीदते समय अपना पर्स निकालता है और प्लेटफॉर्म पर खड़ा व्यक्ति उसका पर्स छीनकर भाग जाता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें: क्या है 13 नंबर का रहस्य? अमेरिकी एक्सपर्ट ने समझाया इसके पीछे का विज्ञान और अंधविश्वास
ट्रेन में पर्स निकालते वक्त ये गलती मत कर
वीडियो में एक शख्स ट्रेन की इमरजेंसी विंडो के पास बैठा है और सामने पावर बैंक बेचने वाला शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा है. ट्रेन की विंडो पूरी तरह से खुली हुई है, और बैठे हुए शख्स ने पावर बैंक को देखने लगता है. फिर उसे लेने के लिए बोलता है उसके बाद, ट्रेन में बैठा हुआ शख्स अपनी जेब से पर्स निकलता है. प्लेटफॉर्म पर खड़ा शख्स, जो पहले से सही मौके की तलाश में था, उस पर्स को झपटकर भाग जाता है.
Be alert.. pic.twitter.com/
— Mohini Of Investing (@Wealth) November 13, 2024
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MohiniWealth नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "सावधान रहें" वीडियो को अब तक 7 लाख 29 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 1286 लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "सावधान रहें, सतर्क रहें, ऐसा धोखाधड़ी बहुत होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "चोर शातिर हो न हो, कस्टमर जरूर बेवकूफ था." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर यात्रा कर रहे तो सावधान रहे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें."