Heart Blast Entry से दूल्हा-दुल्हन ने मचाया धमाल, यूजर्स बोले- दिल को नहीं किडनी को छू गई ये एंट्री!
Couple Most Unique Wedding Entr: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में स्टेज पर `दिल फोड़` एंट्री ली. इस अनोखी एंट्री ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दिल के आकार के गुब्बारे के अंदर से स्टेज पर आते हैं, और जैसे ही गुब्बारा फूटता है, वे बाहर निकलते हैं. इस एंट्री को देखकर लोग हैरान हो गए.
Couple Most Unique Wedding Entr: शादियों में दुल्हा-दुल्हन की डांस और स्टेज पर एंट्री के नए-नए तरीके इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आजकल शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री इतनी क्रीएटिव और मजेदार होती है कि लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का बिल्कुल नया तरीका दिखाया गया है. इस वीडियो में दुल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री के दौरान कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इस तरह की अनोखी एंट्री से शादियों में एक नया रंग और मजा आ जाता है, और लोग इसे देखकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं! मिस्टर डॉगी भी कर रहे हैं A B C D लिखने की प्रैक्टिस
स्टेज पर दिल के आकार में गुब्बारे से दूल्हा-दुल्हन की अनोखी एंट्री
इस एंट्री का नाम हार्ट ब्लास्ट एंट्री है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस अनोखी एंट्री में दूल्हा-दुल्हन एक दिल के आकार के गुब्बारे में स्टेज पर एंट्री करते हैं, और जैसे ही गुब्बारा स्टेज पर ब्लास्ट होता है, दूल्हा-दुल्हन बाहर निकलते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल के आकार का यह बैलून ब्लास्ट होने के बाद दूल्हा-दुल्हन उसके अंदर से बाहर निकलते हैं. इस दौरान बैलून के आसपास कुछ डांसर्स भी डांस करते हुए नजर आते हैं, जो एंट्री को और भी खास बना देते हैं. यह एंट्री इतना क्रीएटिव और दिलचस्प है कि इसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे है मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @modernwedevents नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 16 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह शादी की एंट्री है या स्कूल का एनुअल डे फंक्शन?" दूसरे ने लिखा, "शादी को शादी ही रहने दो भाई, टैलेंट शो क्यों बना रहे हो." एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, "यह तो दिल नहीं, किडनी को छू लेने वाली एंट्री है." हालांकि, एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह बहुत ही क्रिएटिव और अनोखा है, मुझे यह बहुत पसंद आया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शादी का हर पल खास होना चाहिए और यह एंट्री वाकई में खास है."