Viral Dance Video of pak girl: पाकिस्तान में अपनी हसीनाओं के लिए खूब चर्चाएं होती रही हैं, चाहे वह वायरल डांस हो या फिर MMS, वहां की लड़कियां अपने हुस्न और हुनर से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रही हैं. हाल ही में एक और पाकिस्तानी लड़की ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है. इस लड़की ने खूबसूरत पाकिस्तानी सूट पहने हुए एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने अपनी अदाओं और डांस के हुनर से लोगों का ध्यान खींच लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, यूजर्स उसकी तारीफों के पुल बांधने लगे हैं और उसकी दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पिज्जा खाते वक्त दांत में अटका चाकू का टुकड़ा, मैनेजर करने लगा मिन्नतें और फिर...
 


पाकिस्तानी लड़की का वायरल डांस वीडियो


वीडियो में एक पाकिस्तानी हसीना 1995 की फिल्म नागिन के मशहूर गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की ने पारंपरिक पाकिस्तानी सूट पहना है और गाने की धुन पर अपनी कमर मटकाते हुए शानदार डांस कर रही है. उसकी अदाएं और डांस मूव्स देखकर यूजर्स भी उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस पाकिस्तानी हसीना की अदाओं में वह आत्मविश्वास और आकर्षण है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर दे सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.


 



यूजर्स बोले- इस हसीना को देख भूल जाएंगे सब कुछ!


वायरल इस वीडियो को एक्स पर Nida Ahmed नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "नृत्य क्या है, लोग इसे अंग काव्य कहते हैं, जैसे काव्य की कई विधाएं होती हैं, वैसे ही नृत्य भी विभिन्न रंगों से खेलने का नाम है, देखिए इस युवा लड़की ने अंग काव्य में क्या अद्भुत रंग भरे हैं."  वायरल इस वीडियो को अब तक 1 लाख 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं, वहीं कई लोग इस वीडियो को पसंद भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा डांस बहुत कम देखने को मिलता है," एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमारी पड़ोसी मुल्क है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "उफ्फ, ये अदा ये लचक तो जन्नत की हूर जैसी मालूम हो रही है."