Siwan News: दुनिया में सांपों को खतरनाक जीवों की सूची में सबसे ऊपर रखा जाता है. इनका नाम सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मुसीबतों का सामना करने में मजा आता है. ऐसा ही कुछ हुआ सिवान में, जहां एक शख्स ने अजगर के बच्चे के साथ पंगा लिया और खुद को बड़ी मुसीबत में फंसा लिया. अजगर ने जैसे ही उस शख्स के हाथ पर हमला किया, उसकी हालत बिगड़ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में कृपाल शाह ने अपने दरवाजे पर लकड़ी का ढेर जमा किया था, ताकि ठंडी से राहत मिल सके. सोमवार को जब वे दरवाजे पर रखी लकड़ी निकाल रहे थे, तभी अचानक उन्हें लकड़ी के ढेर में 4 फीट का अजगर का बच्चा दिखाई दिया. इस अप्रत्याशित दृश्य ने उन्हें चौंका दिया, और अजगर ने घबराहट में आकर कृपाल शाह के हाथ पर डस लिया.


ये भी पढ़ें: 1 भैंस के लिए 2 राज्यों में छिड़ा महाभारत, अब DNA टेस्ट से होगा फैसला, जानें पूरी कहानी
 


अजगर से खेलते समय लापरवाही भारी पड़ी


अजगर को देखकर शख्स ने बिना किसी सावधानी के उसके पास जाकर खेलने की कोशिश की. वह अजगर के साथ हाथ में बैठाकर, हवा में उछालकर और यहां तक कि उसे हाथ से लटकाकर गांव में घुमाने लगा. हालांकि, उसे यह भूल जाना चाहिए था कि अजगर एक खतरनाक प्राणी हो सकता है. खेल-खेल में वह अजगर को तंग करता रहा, जिससे अजगर ने खुद को असुरक्षित महसूस किया और आक्रामक हो गया. इसके बाद उसने शख्स के हाथ पर डस लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.


ये भी पढ़ें: Watch: कुत्ते के साथ क्रूरता: रील बनाने के लिए शख्स ने मारे लात-घूंसे और पेड़ से लटकाया, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा!
 


अजगर के बच्चे ने शख्स को डसा, सिवान अस्पताल में इलाज के बाद रेफर


घटना के बाद कृपाल शाह को तुरंत सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. कृपाल शाह ने सोचा था कि अजगर का बच्चा नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन अजगर ने उन्हें गलत साबित कर दिया. इस घटना ने गांव के लोगों को हिला कर रख दिया और सभी को सांपों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. वन विभाग के अधिकारी मेघा यादव ने बताया कि अजगर के बच्चों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.