डॉक्टर कौन है? सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जबाब, गुरुजी के छूट गए पसीने, देखें वायरल पोस्ट
Student Viral Answer Sheet: हाल ही में एक छात्र की आसंरशीट वायरल हो रही है, जिसमें उसने सवाल `डॉक्टर कौन है?` का जो जवाब दिया है, वह सभी का ध्यान खींच रहा है. छात्र ने लिखा, `डॉक्टर वह है जो आपको बिना देखे ही दवाइयां दे देता है.`
Student Viral Answer Sheet: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो हर वायरल वीडियो और फोटो आपकी फीड पर ज़रूर दिखाई देती होगी. कभी दो लोगों के बीच की बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हो जाता है, तो कभी अनोखे जुगाड़ का वीडियो. कभी-कभी किसी कॉपी में लिखे क्रिएटिव जवाब की फोटो वायरल होती है, तो कभी कुछ और.
हाल ही में एक छात्र की आसंरशीट वायरल हो रही है, जिसमें उसने सवाल "डॉक्टर कौन है?" का जो जवाब दिया है, वह सभी का ध्यान खींच रहा है. छात्र ने लिखा, "डॉक्टर वह है जो आपको बिना देखे ही दवाइयां दे देता है." यह जवाब इतनी सटीकता से हास्यास्पद था कि लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस उत्तर को लेकर लोग कह रहे हैं कि छात्र ने सच को इस अंदाज में बताया है कि किसी को भी हंसी आ जाए.
सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जबाब..
इस वायरल पोस्ट में सबसे पहला सवाल था, 'डॉक्टर कौन है?' इसके जवाब में छात्र ने लिखा, 'वह व्यक्ति जो गोलियों से बीमारियों का इलाज करता है और फिर बिल से चोट पहुंचाता है.' इस अनोखे और मजेदार उत्तर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. खास बात यह है कि इस जवाब के लिए शिक्षक ने छात्र को 'पांच में से पूरे पांच अंक' दिए हैं. इतना ही नहीं टीचर ने उत्तर के नीचे एक स्माइली इमोजी बनाते हुए लिखा, 'वेरी गुड स्टूडेंट.' इस आंसरशीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
इस वायरल पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "इतना सच भाई" इस पोस्ट को अब तक 7 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यूजर कर रहेहैं मजेदार कमेंट
पोस्ट देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "सच में, ये बच्चे आज के दौर के असली दर्शनशास्त्री हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "टीचर ने बिल्कुल सही किया, 5 में से 5 अंक तो बनते ही हैं. ये जवाब सच्चाई को बयां करता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई गजब का सवाल है." हालांकि, कुछ लोगों ने इसे गंभीर नजरिए से भी देखा. एक यूजर ने लिखा, "यह हमारे देश में हेल्थकेयर पर बढ़ते खर्च का कड़वा सच है, लेकिन इसे मजेदार अंदाज में पेश करना वाकई कमाल है."इस आंसरशीट ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर दिया है. एक ओर जहां लोग छात्र की रचनात्मकता और व्यंग्यात्मक प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह जवाब हेल्थकेयर सिस्टम की बढ़ती महंगाई और असमानता पर भी सवाल खड़े करता है.