सुशी फिश परोसते ही रेंगने लगी! वीडियो देखकर यूजर बोले-क्या ये सच है या किसी फिल्म का सीन
Sushi Fish Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेट में रखी सुशी फिश अचानक से रेंगने लगती है. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए .
Sushi Fish Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक प्लेट में परोसी गई सुशी फिश अचानक रेंगने लगी. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर ने महिला के साथ किया ऐसा फर्जीवाड़ा, जिसे देखकर लोग हक्का बक्का हो गए
वीडियो में दिखाया गया है कि एक रेस्टोरेंट में एक शख्स ने सुशी फिश ऑर्डर की थी. जब वह खाने के लिए प्लेट में रखी सुशी को छूता है, तो वह अचानक से रेंगने लगती है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और कुछ लोग डर भी जाते .
ये भी पढ़ें: पल्लू में आग लगने के बाद दौड़ते महिला का वीडियो हुआ वायरल लोग बोले-ये क्या शूटिंग है या रील?
वीडियो देखकर लोगों के उड़ गए होश
इस घटना के पीछे की सच्चाई यह है कि सुशी फिश को ताजगी बनाए रखने के लिए उसे हल्का सा जीवित रखा जाता है. जब उसे प्लेट में परोसा जाता है और वह किसी गर्म चीज के संपर्क में आती है, तो उसकी मांसपेशियां प्रतिक्रिया करती हैं और वह हिलने लगती है. हालांकि, यह घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @tarek.em नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 12 करोड़ 66 लाक से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 14 लाख से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया. जबकि लोखों बार इसे शेयर किया. वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे बेहद अजीब और डरावना बताया, जबकि कुछ ने इसे मनोरंजक माना. कई लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट भी कीं और कहा कि यह सुशी फिश शायद अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: शेर के शावकों को मिली नई मां, महिला के साथ सोते हुए दिखे, वीडियो इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल
वीडियो देख लोग चौक गए
इस वीडियो ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमें अपने खाने को इस तरह से परोसना चाहिए. कई लोगों का मानना है कि यह जानवरों के प्रति क्रूरता है और इसे रोका जाना चाहिए. वहीं, कुछ लोग इसे एक सामान्य प्रक्रिया मानते हैं और कहते हैं कि यह ताजगी बनाए रखने का एक तरीका है.