Viral Video: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल होने लगते हैं, और यह वीडियो काफी ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. लोग इन्हें न केवल देख रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. यही वजह है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गांव की शादी में खाने का हाल कुछ खास नहीं है. इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. हालांकि यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्म तवे को भूलकर मची लूट


हम सभी जानते हैं कि डोसा एक ऐसा फूड है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. शहरों में यह डिश आम हो सकती है, लेकिन गांवों में इसका एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इसका अंदाजा आप वायरल हो रहे वीडियो से लगा सकते हैं, जिसमें लोग डोसा खाने के लिए बिल्कुल मख्खियों की तरह हर एक स्टॉल पर टूट पड़ते हैं. वीडियो में गांव के लोग डोसा के स्टॉल पर इस तरह इकट्ठा होते हैं कि ऐसा लगता है जैसे हर कोई इसे खाने के लिए बेताब है.


ये भी पढ़ें: 'जब तक फौजी नहीं, तब तक शादी नहीं.. देश का एकमात्र गांव जहां दशकों से निभाई जा रही ये परंपरा
 


गांव की शादी में डोसा पर मच गई धक्का-मुक्की


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डोसा स्टॉल पर तवा पर डोसा तैयार हो रहा है और लोग इसे खाने के लिए इस कदर उतावले हो रहे हैं कि तवा से तैयार होते ही डोसा को हाथों से उठाकर अपनी प्लेट में रख लेते हैं. यहां तक कि कुछ लोग तो गर्म तवे की परवाह किए बिना उसे उठाकर प्लेट में रख लेते हैं. डोसे के लिए इस तरह की लूट आपने शायद पहले कभी नहीं देखी होगी. यह दृश्य लोगों के बीच डोसे के क्रेज को बखूबी दिखाता है.


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर  @ChapraZila नाम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. और कैप्शन में लिखा, "आजकल के शादी ब्याह में लोग फास्ट फूड पर एकदम से टूट पड़ रहे है, वीडियो लखनऊ का है." वीडियो को अब तक 2 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता भाई डोसा पहली बार खा रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा माहौल हम लोगों के ऑफिस में देखने को मिलता है…जब किसी तरह की कोई पार्टी होती है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक बात है फ्री का माल कोई भी नहीं छोड़ना फिर चाहे कोई गांव का आदमी हो या फिर शहर का."